यूपी-महाराष्ट्र समेत इन बोर्डों ने जारी की डेटशीट, देखें परीक्षा का पूरा शेड्यूल
UP बोर्ड 10वीं परीक्षा का आगाज 24 फरवरी से हो रहा है. जबकि परीक्षाएं 12 मार्च तक चलेंगी. वहीं, सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी. जबकि सीबीएसई 10वीं की परीक्षा का समापन 18 मार्च को होगा.
Board Exam Date Sheet: पिछले दिनों उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा का शेड्यूल जारी किया था. उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड 10वीं परीक्षा का आगाज 24 फरवरी से हो रहा है. जबकि परीक्षाएं 12 मार्च तक चलेंगी. उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड अपनी परीक्षा 2 पालियों में आयोजित करेगा. इसके अलावा महाराष्ट्र बोर्ड ने परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. महाराष्ट्रा बोर्ड 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 17 मार्च तक चलेंगी. जबकि महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी से 11 मार्च के बीच होगा. महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षा 2 पाली में होगी.
सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड ने अपना शेड्यूल जारी किया
साथ ही सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होंगी. सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी. जबकि सीबीएसई 10वीं की परीक्षा का समापन 18 मार्च को होगा.
ये भी पढ़ें-
जेके पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती, उम्र सीमा में छूट के साथ आवेदन जमा करने का विशेष मौका, पढ़ें डिटेल्स
इसके अलावा आईसीएसई और आईएससी बोर्ड ने परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बोर्ड की मैट्रिक परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेंगी. वहीं, आईसीएसई 12वीं परीक्षा 13 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल तक होंगी.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में शुरू हुई नर्सरी एडमिशन 2025-26 की प्रक्रिया, जानिए किस उम्र के बच्चे ले सकेंगे एडमिशन
बिहार बोर्ड जल्द जारी कर सकती है शेड्यूल
ऐसा माना जा रहा है कि बिहार बोर्ड जल्द 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर सकती है. पिछले साल बिहार बोर्ड ने 4 दिसंबर को परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया था. बहरहाल ऐसा माना जा रहा है कि बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का शेड्यूल आगामी 1-2 दिनों में जारी कर देगी. इस समय उत्तर प्रदेश बोर्ड के अलावा महाराष्ट्र बोर्ड, आईसीएसई और आईएससी बोर्ड ने परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें-
इस दिन होगा देशभर के स्कूलों में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण सर्वे, सरकार की इस नीति का होगा आंकलन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI