New Exam Pattern : यूपी बोर्ड ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 9वीं के एग्जाम पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत अब यूपी बोर्ड के कक्षा 9 के छात्र OMR शीट पर भी परीक्षा दे सकेंगे. बोर्ड ने लिखित परीक्षा के 70 नंबरों के क्वेश्चन पेपर को दो भागों में बांटा है. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा बदलाव.
ये है नया पैटर्न
नए पैटर्न के तहत अब प्रश्नपत्र के करीब 30 पर्सेंट मार्क्स यानी 20 नंबर का पहला भाग मल्टीपल चॉयस क्वेश्चन पर आधारित होगा, जिसका जवाब स्टूडेंट्स ओएमआर शीट पर देंगे. क्वेश्चन पेपर का दूसरा भाग जो 50 नंबर का होगा, उसमें वर्णनात्मक प्रश्न दिए जाएंगे. इसका उत्तर पहले की तरह ही लिखकर देना होगा. बोर्ड के अनुसार, यह नया एग्जाम पैटर्न सेशन 2021-22 से ही लागू कर दिया गया है.
इसे भी समझें
ओएमआर शीट पर होने वाली मल्टीपल चॉयस एग्जाम 20 नंबर के होंगे और इसमें 20 सवाल पूछे जाएंगे. ये सभी प्रश्न 1 नंबर के होंगे. इस 20 नंबर के अलावा 50 नंबर का वर्णनात्मक एग्जाम होगा. बाकी के 30 नंबर पूरे सत्र के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिए जाएंगे. कक्षा 9 में अर्द्धवार्षिक व वार्षिक दोनों एग्जाम के 70-70 नंबर और 30 नंबर के आंतरिक मूल्यांकन को मिलाकर कुल मार्क्स 170 होगा. हाईस्कूल के एग्जाम पैटर्न में किसी भी तरह करा बदलाव नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI