UP Board Exams 2024: 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शेड्यूल जारी, नोट करें जरूरी तारीखें
UP Board 10th-12th Registration 2024: यूपी बोर्ड क्लास दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शेड्यूल जारी कर दिया गया है. कब तक कर सकते हैं आवेदन और कितनी देनी होगी फीस, यहां जानिए.
UPMSP Releases UP Board 10, 12th Exam 2024 Registration Date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने क्लास दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण का शेड्यूल रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की यूपी बोर्ड की दसवीं या बारहवीं की परीक्षा में शामिल हो रहे हों, वे शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इस बारे में बोर्ड के सेक्रेटरी दिव्यकांत शुक्ल ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से जानकारी दी.
फीस की जानकारी भी दी गई है
बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन की तारीखों के साथ ही दसवीं और बारहवीं के दोनों तरह के स्टूडेंट्स यानी गवर्नमेंट और प्राइवेट के लिए फीस का स्ट्रक्चर भी साफ कर दिया है. बोर्ड का कहना है कि प्राइवेट कैंडिडेट्स को फॉर्म डाउनलोड करके भरना होगा और एग्जामिनेशन फीस के साथ ही दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर (जो उनकी शिक्षा का प्रमाण दें) अपने स्कूल के प्रिंसिपल के पास जमा करना होगा. इसी के हिसाब से स्कूल हेड समय के अंदर प्रक्रिया को पूरा करें.
नोट करें जरूरी तारीखें
10वीं, 12वीं में छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन कराने और फीस जमा करने की लास्ट डेट – 5 अगस्त 2023
इंस्टीट्यूट हेड द्वारा सभी स्टूडेंट्स से मिले शुल्क को एक साथ कोषागार में जमा करने की लास्ट डेट – 10 अगस्त 2023
इंस्टीट्यूट हेड द्वारा शुल्क की सूचना और विवरण वेबसाइट पर अपलोड होने की लास्ट डेट – 16 अगस्त 2023
विलंब शुल्क जमा करने और स्टूडेंट्स का डिटेल वेबसाइट पर अपलोड करने की लास्ट डेट – 20 अगस्त 2023.
देनी होगी इतनी फीस
हाई स्कूल (इंस्टीट्यूशनल) फीस – 500 रुपये
हाई स्कूल क्रेडिट सिस्टम (इंस्टीट्यूशनल) फीस – 200 रुपये
हाई स्कूल (इंस्टीट्यूशनल) फीस – 200 रुपये
हाई स्कूल (इंडीविजुअल) फीस – 706 रुपये
हाई स्कूल क्रेडिट सिस्टम (इंडीविजुअल) – 306 रुपये
हाई स्कूल रेग्यूलेशन के अंडर आने वाले एडिशनल सब्जेक्ट की फीस – 206 रुपये.
बारहवीं (इंस्टीट्यूशनल) फीस – 600 रुपये
इंटरमीडिएडट एग्रीकल्चर (पार्ट वन एंड टू) और वोकेशनल क्लास (इंस्टीट्यूशनल) फीस – 600 रुपये
इंटरमीडिए (इंडीविजुअल) फीस – 806 रुपये
इंटरमीडिएट रेग्यूलेशन के अंडर आने वाले एडिशनल सब्जेक्ट की फीस – 206 रुपये.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. 9वीं से 11वीं का नोटिस यहां क्लिक करके देखें.
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ पुलिस कॉन्सटेबल के 700 पद के लिए जारी हुआ जरूरी नोटिस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI