UP Board Compartment Exam 2020 के लिए आज से शुरू हुए आवेदन, ऑनलाइन करें अप्लाई
UP Board के क्लास दसवीं और बारहवीं के जिन स्टूडेंट्स की इस साल कंपार्टमेंट आयी हो, वे इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए एप्लीकेशन भर सकते हैं. आज से आवेदन शुरू हुए हैं.
![UP Board Compartment Exam 2020 के लिए आज से शुरू हुए आवेदन, ऑनलाइन करें अप्लाई UP Board Class 10th & 12th Compartment Exam 2020 Application Process Begins Today UP Board Compartment Exam 2020 के लिए आज से शुरू हुए आवेदन, ऑनलाइन करें अप्लाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/06020846/exam.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Board Compartment Exam 2020 Application Process Begins Today: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने आज से कंपार्टमेंट अथवा इंप्रूवमेंट एग्जाम 2020 के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया आरंभ कर दी है. वे स्टूडेंट्स जिनकी इस साल किसी एक या दो विषय में कंपार्टमेंट आयी हो, वे इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां यह भी बताना आवश्यक है कि स्टूडेंट्स को खुद डायरेक्टली अप्लाई नहीं करना है बल्कि उनके स्थान पर स्कूल अप्लाई करेगा. उन्हें अपने स्कूल तक यह सूचना और सभी जरूरी डिटेल्स पहुंचाने होंगे. आवेदन करने के लिए यूपीएमपीएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा. किसी और माध्यम से आवेदन नहीं हो सकता.
इस साल से क्लास 12वीं में मिली कंपार्टमेंट की सुविधा -
यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स को इस साल से क्लास 12 में कंपार्टमेंट एग्जाम देने की सुविधा मिली है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इससे पहले यूपी बोर्ड के केवल दसवीं के स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट एग्जाम देने की छूट थी लेकिन इस साल से बारहवीं के स्टूडेंट्स भी कंपार्टमेंट परीक्षा देंगे. उससे भी खास बात यह है कि अगर वे इस कंपार्टमेंट एग्जाम में पास हो जाते हैं तो उनकी मार्कशीट में कहीं इस बात का जिक्र नहीं होगा कि उन्होंने परीक्षा दूसरी बार में या कंपार्टमेंट एग्जाम देकर पास की है.
क्लास 10वीं और12वीं के स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट एग्जाम की सुविधा मिलने के साथ ही एक और बड़ी सुविधा मिली है. अब वे दो विषयों में फेल होने पर भी कंपार्टमेंट एग्जाम दे सकेंगे. पहले यूपी बोर्ड केवल एक विषय में फेल होने पर यह सुविधा देता था वो भी सिर्फ दसवीं के स्टूडेंट्स को. यही नहीं इस साल से बोर्ड ने तय किया है कि स्टूडेंट्स की मार्कशीट पर कहीं भी कंपार्टमेंट शब्द का वर्णन नहीं होगा. कहीं नहीं लिखा होगा कि उन्होंने यह परीक्षा इंप्रूवमेंट परीक्षा के माध्यम से पास की है.
UPSC Results 2019: मिस इंडिया फाइनलिस्ट ऐश्वर्या ने भी पास की UPSC परीक्षा, टॉपर्स में आया नाम IAS Success Story: कभी, शादी न करने के लिए अभिलाषा को मनाना पड़ा था मां-बाप को, आज हैं IAS ऑफिसरEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)