UP Board क्लास 10वीं और 12वीं का कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित, यहां से करें चेक
Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parisad ने यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. ऑफिशियल वेबसाइट से करें चेक.
![UP Board क्लास 10वीं और 12वीं का कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित, यहां से करें चेक UP Board Class 10th & 12th Compartment Results 2020 Declared Check Online UP Board क्लास 10वीं और 12वीं का कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित, यहां से करें चेक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/06011632/result.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Board 10th & 12th Compartment Result 2020 Declared: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने उत्तर प्रदेश बोर्ड दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. वे स्टूडेंट्स जो इस साल की यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – upmsp.edu.in. उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की इंप्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को इस पोर्टल पर जाना होगा.
इतने स्टूडेंट्स का रिजल्ट हुआ है डिक्लेयर –
यूपी बोर्ड द्वारा बतायी गई जानकारी के अनुसार यह रिजल्ट करीब 33,000 स्टूडेंट्स के लिए घोषित किया गया है. यूपीएमएसपी द्वारा प्री एग्जाम डेटा शेयर किया गया था, उसके अनुसार 03 अक्टूबर 2020 को आयोजित हुई दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में करीब 33,000 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. इसमें से 15,839 स्टूडेंट्स क्लास दसवीं के थे और 17,505 स्टूडेंट्स बारहवीं कक्षा के थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्लास बारहवीं के लिए इसी साल से कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन आरंभ किया है.
कैसे देखें रिजल्ट –
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी upmsp.edu.in पर.
- यहां स्क्रॉल करें और दसवीं तथा बारहवीं की इम्प्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए दिए लिंक पर क्लिक करें.
- लिंक पर क्लिक करने पर आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा.
- यहां बतायी गई जगह पर अपना सात डिजिट का रोल नंबर डालें.
- अब स्क्रीन पर आने वाला कैप्चा कोड एंटर करें.
- इसके बाद व्यू रिजल्ट बटन को दबा दें.
- इतना करते ही आपका यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं का कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)