UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा का रिजल्ट जल्द होगा घोषित @upresults.nic.in
UPMSP UP Board 10th 12th Result 2021: 10वीं-12वीं का परिणाम जारी किए जाने के बाद इन आधिकारिक वेबसाइटों पर चेक किया जा सकेगा results.upmsp.edu.in, results.upmsp.edu.in, upresult.nic.in, upmsp.edu.in
LIVE

Background
31 जुलाई के आसपास आ जाएंगे नतीजे
हाल ही में अयोध्या पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा था कि 31 जुलाई के आसपास हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट आ जाएंगे.
बेसब्री से है नतीजों का इंतजार
स्टूडेंट्स से लेकर उनके पैरेंट्स और टीचर्स को नतीजों का अब बेसब्री से इंतजार है. कोरोना महामारी के मुश्किल वक़्त में इम्तहान से ज़्यादा ज़रूरी जीवन बचाना था. स्टूडेंट्स का कहना है कि अगर वह अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं हुए तो इम्प्रूवमेंट इम्तहान देंगे.
लखनऊ से जारी होगा रिजल्ट
इस बार का रिजल्ट बोर्ड के हेडक्वार्टर प्रयागराज के बजाय राजधानी लखनऊ से ही जारी किया जाएगा. नतीजे माध्यमिक शिक्षा विभाग के मंत्री और सूबे के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा की मौजूदगी में जारी किये जाने की उम्मीद है.
ज़्यादातर छात्रों को रोल नंबर तक पता नहीं
यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं क्लास के नतीजे जल्द ही घोषित किये जाने की उम्मीद है. 56 लाख से ज़्यादा स्टूडेंट्स का रिजल्ट कुछ ही दिनों में जारी होने की उम्मीद है. लेकिन, ज़्यादातर छात्रों को अभी तक अपना रोल नंबर तक पता नहीं चल सका है. यूपी बोर्ड की वेबसाइट में आ रही दिक्कतों के चलते रोल नंबरों की लिस्ट अब स्कूलों को भी भेजे जाने का फैसला लिया गया है.
आंकड़े एक नजर में
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में इस बार 56,03,813 छात्र-छात्राएं पंजिकृत. कुल 56,03,813 परीक्षार्थियों में 31,47,793 छात्र और 24,56,020 छात्राएं हैं. हाईस्कूल की परीक्षा में 29,94,312 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 26,10,316 छात्र-छात्राएं पंजिकृत. हाईस्कूल में 16,74,022 छात्र और 13,20,290 छात्राएं पंजिकृत. इंटर की परीक्षा में 14,73,771 छात्र और 11,35,730 छात्राएं पंजिकृत.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

