(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Board Result Update 2020: इस महीने में जारी होगा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम
यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश बोर्ड की कॉपियों का मल्यांकन कार्य 31 मई तक पूरा हो जायेगा और दसवीं व बारहवीं कक्षा के परिणाम जून में घोषित होंगे.
UP Board Class 10th & 12th Result To Be Declared In June: यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स का इंतजार जून में खत्म हो जायेगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कहा है कि इस साल का यूपी बोर्ड कक्षा दसवीं और बारहवीं का परिणाम जून में घोषित किया जायेगा. हालांकि बोर्ड ने अभी तारीखों के संबंध में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी है पर इतना साफ किया है कि जून में रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया जायेगा. यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुये बताया कि उत्तर प्रदेश बोर्ड की कक्षा दस और बारह की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 31 मई तक समाप्त हो जायेगा और जून के महीने में परिणाम प्रकाशित कर दिये जायेंगे. इस खबर के साथ यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स राहत की सांस ले पायेंगे जो काफी समय से रिजल्ट के संबंध में कोई पुख्ता जानकारी चाह रहे थे.
इस साल से बदलेगी मार्कशीट –
यूपी बोर्ड की मार्कशीट इस बार थोड़ी बदल जायेगी क्योंकि जैसा की इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निर्देश दिये थे, इस साल से स्टूडेंट का नाम, स्कूल का नाम और बाकी विवरण हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में दिया होगा. दूसरी बड़ी घोषणा जो इस बार हुयी थी वह है कक्षा 12 के स्टूडेंट्स को भी कंपार्टमेंट एग्जाम देने की सुविधा. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यूपी बोर्ड में अभी तक केवल दसवीं के बच्चे कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते थे. हालांकि यह घोषणा कोरोना के फैलने के पहले हुयी थी. अब वर्तमान माहौल में यह परीक्षाएं कैसे संपन्न करायी जायेंगी इसका जवाब तो बोर्ड ही दे सकता है.
अब आते हैं कॉपियों के मूल्यांकन कार्य पर. रेड ज़ोन को जाने दें तो यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य भी लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है. इसके बाद का कुछ समय पोस्ट इवैल्युऐशन वर्क में जाएगा और उसके बाद रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया जायेगा. कुल मिलाकर 56 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार जून में खत्म हो जायेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI