UP Board Class 10th Grading System: यूपी बोर्ड के बच्चों का इंतजार अब लगभग खत्म हो गया है. कल यानी 27 जून को रिजल्ट डिक्लेयर कर दिए जाएंगे. इस समय स्टूडेंट्स के मन में रिजल्ट को लेकर तमाम तरह की बातें चल रही होंगी. ऐसा ही एक प्रश्न है कि यूपी बोर्ड किस प्रकार और किस आधार पर स्टूडेंट्स को ग्रेड देता है. कितने अंक में कौन सा ग्रेड मिलता है. यूपी बोर्ड दसवीं के ग्रेडिंग सिस्टम से संबंधित जरूरी जानकारियां हम लाए हैं आपके लिए. उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा पास करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के कम से कम 33 प्रतिशत अंक हों. रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट को अपना 07 डिजिट का रोल नंबर आधिकारिक वेबसाइट पर डालना होगा. यूपी बोर्ड की वेबसाइट के साथ ही आप एबीपी लाइव की वेबसाइट पर भी रिजल्ट देख सकते हैं. यूपी बोर्ड क्लास 10 का रिजल्ट एबीपी लाइव की वेबसाइट पर देखने के लिए आपको www.up10.abplive.com पर जाना होगा.

क्लास 10 ग्रेडिंग सिस्टम –

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट के हर विषय में प्राप्त अंक और कुल प्राप्त अंक दोनों ही कम से कम 33 प्रतिशत होने चाहिए. अगर किन्हीं दो विषयों में स्टूडेंट के अंक कम आते हैं या वह फेल होता है तो ऐसी स्थिति में सप्लीमेंट्री एग्जाम देकर दोबारा उस विषय को पास करने की कोशिश कर सकता है. दो से ज्यादा विषय में फेल होने पर या कुल प्राप्तांक 33 प्रतिशत से कम होने पर स्टूडेंट फेल हो जाता है.

यूपी बोर्ड क्लास 10 का थ्योरी का ग्रेडिंग सिस्टम ऐसा होता है - 

अंकों की रेंज अंकों के अनुसार दिया जाने वाला ग्रेड ग्रेड प्वॉइंट्स
91 से 100 A1 10
81 से 90 A2 9
71 से 80 B1 8
61 से 70 B2 7
51 से 60 C1 6
41 से 50 C2 5
33 से 40 D 4

प्रैक्टिकल में ऐसे मिलते हैं ग्रेड्स –

ग्रेड मार्क्स
A 80 से 100
B 60 से 79
C 45 से 59
D 33 से 44
E 33 से कम अंक

UP Board Results 2020: बस एक दिन का और इंतज़ार, कल इस समय चेक पाएंगे 10वीं, 12वीं रिजल्ट 

UPMSP UP Board 10th 12th Result Live Updates: कल घोषित होगा UP बोर्ड रिजल्ट, देखने से पहले कर लें ये तैयारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI