UP Board Exam 2021 Application Form: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (यूपी बोर्ड), प्रयागराज ने अपनी 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए किए जाने वाले आवेदन हेतु अंतिम तारीखों को कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आगे बढ़ा दिया है.
10वीं और 12वीं के छात्र अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन:
कक्षा 10वीं और 12वीं की 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए अब 21 सितम्बर 2020 तक आवेदन किया जा सकता है. वहीँ विलंब शुल्क के साथ इन कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए आवेदन अब 24 सितम्बर 2020 तक किया जा सकता है. जबकि संस्था के प्रिंसिपल अब 31 अगस्त 2020 तक 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों से प्रवेश व परीक्षा शुल्क प्राप्त कर कर सकते है.
संस्था के प्रिंसिपल छात्रों से लिए गए इस परीक्षा शुल्क को एकमुश्त चालान के जरिए अब 07 सितम्बर 2020 तक कोषागार में जमा कर सकते हैं. संस्था के प्रिंसिपल के जरिए जमा किए गए इस आवेदन शुल्क की सूचना और छात्रों से सम्बंधित शैक्षिक विवरणों की सूचना यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड भी करनी होगी.
यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन सूचनाओं को अपलोड करने की अंतिम तारीख अब 21 सितम्बर 2020 कर दी गई है. सूचनाओं को अपलोड करने की अंतिम तारीख पहले 16 अगस्त 2020 तय की गई थी जिसे कोविड-`19 के कारण बढ़ाया गया है.
विलंब शुल्क के साथ इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन:
ऐसे छात्र जो किसी कारण से 07 सितम्बर 2020 तक आवेदन नहीं कर पाए हैं तो ऐसे छात्रों का आवेदन शुल्क, 100/- रुपये विलंब शुल्क के साथ चालान के जरिए 14 सितम्बर 2020 तक कोषागार में जमा किया जा सकता है.
संस्था के प्रिंसिपल को ऐसे छात्रों का आवेदन शुल्क, विलंब शुल्क के साथ कोषागार में जमा करने और छात्रों के शैक्षिक विवरणों की सूचना 24 सितम्बर 2020 तक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करना होगा.
अक्टूबर में होगा संशोधन:
यूपी बोर्ड की 2021 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के विवरणों की जांच 25 सितम्बर 2020 से लेकर 04 अक्टूबर 2020 तक किया जाएगा. और 05 अक्टूबर 2020 से लेकर 14 अक्टूबर 2020 तक छात्रों के विवरणों में आवश्यक संशोधन किया जा सकेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI