UP Board Exam 2021: यूपी में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों की संख्या अधिक न बढ़ने पाए इसलिए सरकार ने केंद्र निर्धारण नीति में ही बदलाव कर दिया है. किए गए संशोधन के तहत जहां एक कमरे में करीब 14 बच्चों के बैठने की व्यवस्था की जा रही थी वहीं अब एक कमरे में करीब 23 बच्चों को बैठने की व्यवस्था की गई है.
आपको बताते चलें कि कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर 25 नवंबर को एक नीति जारी की गई थी. इस नीति में एक बच्चे को 36 स्क्वायर फिट जगह देते हुए एक कमरे में मात्र 14 बच्चों को बैठने की व्यवस्था की गई थी. जबकि केंद्र निर्धारण नीति में किए गए संशोधन से अब एक कमरे में 23 बच्चों को बैठाया जाएगा और प्रत्येक बच्चे को अब केवल 25 स्क्वायर फिट का स्थान दिया जाएगा साथ ही दो बच्चों के बीच 06 फिट की दूरी जाएगी. वहीँ इस बदलाव से बोर्ड परीक्षा-2021 के लिए परीक्षा केन्द्रों की संख्या भी 8562 से अधिक नहीं की जा सकती है. बोर्ड परीक्षा-2020 की बात की जाय तो कुल परीक्षा केन्द्रों की संख्या 7784 थी.
12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 3 फरवरी से: यूपी बोर्ड ने 12वीं कक्षा के प्रैक्टिकल की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. इसके मुताबिक 12वीं कक्षा के पहले चरण की परीक्षाएं 03 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक जबकि दूसरे चरण की परीक्षाएं 13 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक चलेंगी. पहले चरण के तहत कुल 10 जोंस में जबकि दूसरे चरण के तहत कुल 08 जोंस में प्रैक्टिकल परीक्षा कराई जाएगी.
बोर्ड परीक्षा पर संशय अभी भी बरकरार: यूपी की बोर्ड परीक्षा-2021 कब से शुरू होगी इस पर अभी संशय बना हुआ है. चूंकि प्रदेश में पंचायत चुनाव 31 मार्च तक चलेंगे और पंचायत चुनाव को लेकर अभी कोई विस्तृत कार्यक्रम भी जारी नहीं किया गया है. वहीँ बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण में हो रही देरी भी इस संशय को और अधिक गहरा बना रहा है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI