UP Board Exam 2021: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते रद्द हो सकती है यूपी बोर्ड परीक्षाएं
देश के तमाम राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं रद्द की जा सकती है. हालांकि इस संंबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेहद घातक साबित हो रही है. हर दिन देश में रिकॉर्ड तोड़ नए संक्रमण के मामले सामने आ रहे है और मुत्यु दर भी लगातार बढ़ती जा रही है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण जमकर कहर बरपा रहा है. कोविड से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा रही है. ऐसे में मौजूदा हालात को देखते हुए अटकलें तेज हैं कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं रद्द की जा सकती हैं.
बता दें कि 15 अप्रैल को, राज्य सरकार ने यूपी बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं, जो 8 मई से निर्धारित थीं. सरकार द्वारा कहा गया था कि नई तारीखों की घोषणा मई के पहले सप्ताह में की जाएगी.
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सीएम से हो रही है चर्चा
वहीं सीनियर यूपी सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा रद्द करने पर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की जा रही है.गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा, 19 में से 17 माध्यमिक शिक्षा अधिकारी कोरोना की चपेट में आने के बाद से ड्यूटी पर नहीं लौट पाए हैं.
वहीं ICSE और CBSE नेपहले ही कक्षा 10 की परीक्षा रद्द कर दी गई थी जबकि ISC और CBSE ने कक्षा 12 की परीक्षाएं स्थगित कर दी थी.
कोरोना के चलते परीक्षाएं आयोजित करना जोखिम भरा
वहीं एक अधिकारी ने कहा कि, “संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि को देखते हुए, इतनी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा आयोजित करना जोखिम भरा होगा. फिलहाल एक योजना पर काम किया जा रहा है.” बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की परीक्षा में 56 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
ये भी पढ़ें
IAS Success Story: यूपी के एक छोटे से गांव के अरविंद ऐसे बने UPSC टॉपर, जानें उनका सफर
IAS Success Story: पहले दो प्रयासों में असफल रहने वाले हिमांशु तीसरे प्रयास में ऐसे बने टॉपर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI