UP Board 10th 12th Exam schedule 2021 update: सीबीएसई बोर्ड (CBSE) के बाद अब यूपी बोर्ड (UP Board Exam 2021) ने भी 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा (Pre-Board Exam 2021) दो बार आयोजित कराने का फैसला किया है. यूपी में कक्षा 12वीं की प्री बोर्ड की परीक्षा का पहला राउंड 15 जनवरी से शुरू हो चुका है. यह परीक्षा परीक्षा 25 जनवरी को खत्म होगी. प्री-बोर्ड परीक्षाओं के कॉपियों का मूल्यांकन 30 जनवरी तक पूरा किया जाएगा. इसके बाद प्री-बोर्ड की परीक्षाओं का दूसरा राउंड की फरवरी महीने में आयोजित किया जाएगा.


बोर्ड के इस फैसले से यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा  (Board Exams 2021) की तैयारी करने में आसानी होगी.  दो बार प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित होने से निश्चित तौर पर स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा (Board Exams 2021) में बेहतर मार्क्स हासिल कर सकेंगे.आपको बता दें कि इस साल यूपी में 56 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.


यूपी पंचायत चुनाव की तिथियों में फंसा यूपी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल


उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव का प्रभाव यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर साफ़ तौर पर नजर आ रहा है. प्रदेश में पंचायत चुनाव का कार्यकाल 31 मार्च 2021 को समाप्त हो रहा है परन्तु अभी पंचायत चुनाव का कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है.


यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा तिथियां अभी तक घोषित नहीं की गई है जबकि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक महीने पहले ही टाइम टेबल का प्रस्ताव शासन को भेज दिया था.


प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने सीबीएसई की डेटशीट  घोषित होने के बाद यूपी बोर्ड की तारीखें जारी करने की बात कही थी. परन्तु अभी तक यूपी बोर्ड के 10वीं-12वीं के 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को डेट शीट का इंतजार बरकरार है. इसी कारण से यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख भी घोषित नहीं हो रही है. यूपी के शिक्षा मंत्री का कहना है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें राज्य के अपकमिंग पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) पर निर्भर करती हैं.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI