UP Board Exam 2022: आज से शुरू होगा यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
UP Board: यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य आज से प्रारम्भ होगा.
![UP Board Exam 2022: आज से शुरू होगा यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन UP Board Exam 2022 Evaluation Process Begins Today UP Board Exam 2022: आज से शुरू होगा यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/5c15d13df808dffb5c265e4e948afc24_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Board Exam: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं खत्म होने के बाद से ही छात्र बेसब्री से अपने परिणाम का इंतजार है और इसलिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन आज से शुरू होने वाला है. आपको बता दें कि छात्रों को सुंदर लिखावट पर एक अंक अतिरिक्त प्रदान किया जाएगा और मूल्यांकन से जुड़े सभी दिशा-निर्देश परीक्षकों को दिए जा चुके हैं.
परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा होते ही बोर्ड छात्र के परिणाम को जारी करेगा. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम हमेशा एक साथ जारी करता हैं. बोर्ड अपनी परीक्षाओं के परिणाम को ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी करेगा. छात्र इन वेबसाइट्स पर जाकर ही अपने परिणाम को चेक कर पाएंगे. छात्रों को अपने परिणाम को चेक करने के लिए बस रोल नंबर सबमिट करना होगा.
बोर्ड की परीक्षा इस बार 24 मार्च से लेकर के 13 अप्रैल के बीच आयोजित कराया गया था और इस वर्ष यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 51 लाख 92 हजार 689 छात्र ने रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से 47,75,749 अभ्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था इसमें से 10वीं कक्षा में 25,25,007 अभ्यार्थी शामिल थे और 12वीं कक्षा के 22,50,742 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
पिछले वर्ष परीक्षाओं को रद्द करने के बाद बोर्ड ने इंटरनल असेसमेंट के अनुसार ही छात्र के परिणाम जारी किए थे और ऐसा पहली बार हुआ था जब यूपी बोर्ड ने बिना परीक्षा के परिणाम जारी किए थे. उस दौरान हाईस्कूल में 99.52 फीसदी और इंटर में 97.88 फीसदी छात्र पास हुए थे. इंटरनल असेसमेंट के अनुसार परिणाम घोषित होने के कारण पिछले साल मेरिट लिस्ट और टॉपर्स की लिस्ट जारी भी नहीं की गई थी.
Railway Jobs 2022: रेलवे में निकली कई पदों पर वैकेंसी, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन
Admit Card 2022: एमपीएससी ने जारी किए इस परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)