UP Board Exam 2023 Date Sheet Soon: उत्तर प्रदेश दसवीं और बारहवीं परीक्षा 2023 की तारीखों का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स की ये प्रतीक्षा जल्द ही खत्म हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिस उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही दसवीं और बारहवीं का टाइम-टेबल रिलीज करेगा. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की यूपीएमएसपी की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दे रहे हों, वे रिलीज हो जाने के बाद यूपी बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – upmsp.edu.in.


इतने छात्रों ने कराया है रजिस्ट्रेशन


बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यूपीएमएससी की हाई-स्कूल और इंटर परीक्षा में इस बार 58 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जो अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. कुल रजिस्टर्ड 58,67,329 कैंडिडेट्स में से दसवीं के 31,16,458 छात्र और बारहवीं के 27,50,871 छात्र शामिल हैं.


रिलीज होने के बाद ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट



  • डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upmsp.edu.in पर.

  • यहां होमपेज पर Downloads नाम की टैब दिखेगी उस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही डेटशीट नये पेज पर दिखायी पड़ी जाएगी. ऐसा तब होगा जब डेटशीट रिलीज हो चुकी होगी.

  • इस लिंक पर क्लिक करने पर एक पीडीएफ दिखायी देगी जिसमें आप यूपी बोर्ड एग्जाम 2023 की तारीख देख सकेंगे.

  • इस टाइम-टेबल को डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें.


सैम्पल पेपर भी हो गए हैं उपलब्ध


इस बीच यूपी बोर्ड ने क्लास दसवीं और बारहवीं के विभिन्न विषयों के सैम्पल पेपर भी रिलीज कर दिए हैं. ये सैम्पल पेपर इंग्लिश, मैथ्स, हिंदी और दूसरे विषयों के लिए डाउनलोड किए जा सकते हैं. उम्मीदवार इन सैम्पल पेपर को डाउनलोड करके इनसे प्रैक्टिस कर सकते हैं. इनकी मदद से वे क्वैश्चन पेपर पैटर्न का अंदाजा भी लगा सकते हैं.


क्या है ताजा जानकारी


यूपीएमएसपी 2023 परीक्षा तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है पर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एग्जाम मार्च से अप्रैल के महीने में आयोजित किए जा सकते हैं. एक बार जारी होने के बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट से तारीखें चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: साल 2023 में 4 महीने बंद रहेंगे स्कूल 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI