UPMSP UP Board 10th & 12th Practical Exam Dates 2024 Out: उत्तर प्रदेश बोर्ड दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. यूपी बोर्ड की दोनों ही क्लास की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख रिलीज कर दी गई है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दे रहे हों, वे यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं. नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक साल 2024 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 जनवरी 2024 से शुरू होंगी. 21 जनवरी से शुरू होकर प्रैक्टिकल एग्जाम 5 फरवरी 2024 तक चलेंगी.


कब होंगे थ्योरी एग्जाम


अभी केवल प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखें साफ की गई हैं. थ्योरी एग्जाम को लेकर केवल इतनी जानकारी है कि ये परीक्षाएं फरवरी महीने से शुरू हो सकती हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् जल्द ही इस बारे में डिटेल में जानकारी प्रेषित करेगा. इस बारे में और परीक्षा से संबंधित दूसरे डिटेल और अपडेट जानने के लिए समय-समय पर यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें, जिसका पता ये है – upmsp.edu.in.


प्री बोर्ड कब हो सकते हैं


कैलेंडर में दी जानकारी के हिसाब से क्लास 12वीं के प्री बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी महीने के दूसरे हफ्ते में और प्री बोर्ड लिखित परीक्षाएं जनवरी महीने के तीसरे हफ्ते में आयोजित की जा सकती हैं. अगर पिछले सालों का ट्रेंड देखें तो थ्योरी एग्जाम की डेटशीट एग्जाम शुरू होने से एक महीने पहले रिलीज हो सकती है. कैंडिडेट अपडेट जानने के लिए समय-समय पर वेबसाइट विजिट करते रहें.


बिहार बोर्ड परीक्षा तारीखें भी जल्द होंगी जारी


यूपी बोर्ड के बाद देश के सबसे बड़े बोर्ड में से एक बिहार बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा तारीखें भी जल्द जारी की जाएंगी. ये बोर्ड हर साल सबसे पहले परीक्षा तारीखें रिलीज करता है और परीक्षाओं का आयोजन भी करता है. इनके नतीजे भी सबसे पहले आते हैं. स्टेट बोर्ड्स में बिहार बोर्ड हमेशा सबसे आगे चलता है.


रिलीज होने के बाद बिहार बोर्ड दसवीं और बारहवीं की डेटशीट इस वेबसाइट पर चेक की जा सकेगी - biharboardonline.bihar.gov.in. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी ये शेयर की जाएगी. अपडेट के लिए वेबसाइट चेक करते रहें. 


यह भी पढ़ें: SSC CPO परीक्षा के नतीजे जारी, यहां करें चेक 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI