लेटेस्ट अपडेट के अनुसार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के मूल्यांकन मानदंड पर निर्णय लेने के लिए आज यानी 7 जून 2021 को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की है. आज की मीटिंग के दौरान अधिकारी इवैल्यूएशन के तौर-तरीकों और फॉर्मूले पर चर्चा करेंगे जिसके आधार पर यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को मार्क्स दिए जाएंगे.


जिला स्तर के अधिकारियों के साथ है बैठक


बता दें कि बैठक जिला स्तर के अधिकारियों के साथ वर्चुअल मोड में आयोजित की जा रही है. अपर मुख्य सचिव (माध्यमिक शिक्षा) आराधना शुक्ला ने शनिवार को यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2021 मूल्यांकन फॉर्मूले को लेकर हुई इस अहम बैठक की खबर की पुष्टि की थी.


छात्रों, स्टेकहोल्डर्स और अभिभावकों से मांगी गई है राय


यूपीएमएसपी ने सभी संबंधित स्टेकहोल्डर्स से यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 2021 के मूल्यांकन मानदंडों के बारे में अपनी राय और सुझाव को शेयर करने के लिए कहा है. वहीं सरकारी स्कूलों के प्रतिनिधियों, गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों ,प्राइवेट स्कूलों व विभिन्न संगठनों के साथ अभिभावकों को ऑफिशियल ईमेल के जरिए अपने सुझाव देने के लिए कहा गया है. सुझाव यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल मेल आईडी पर ईमेल के जरिए भेजे जा सकते हैं.


मूल्यांकन को फाइनल रूप देने के लिए एक्सपर्ट पैनल गठित


बता दें कि 3 जून को  यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा था कि उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया गया है. इसके बाद, राज्य सरकार ने यह भी कहा कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (माध्यमिक शिक्षा) की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया जाएगा जो सिफारिशों के आधार पर छात्रों को अंक देने के लिए फॉर्मूला को अंतिम रूप देगी.


12वीं क्लास के लिए ये होगा असेसमेंट फॉर्मूला


संभावित रूप से छात्रों के इवैल्यूएशन के फॉर्मूले को फाइनल रूप भी दे दिया गया है. प्रस्तावित फॉर्मूले के अनुसार, कक्षा 12 के छात्रों का मूल्यांकन कक्षा 10 और 11 में प्राप्त औसत अंकों के आधार पर किया जाएगा।. यदि कक्षा 11 के अंक उपलब्ध नहीं हैं, तो प्री-बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों पर विचार किया जाएगा. वहीं कक्षा 12 के ऐसे रेग्यूलर और प्राइवेट छात्र जिनके कक्षा 10 और 11 के अंक उपलब्ध नहीं हैं उन्हें केवल पास प्रमाण पत्र के साथ प्रमोट किया जाएगा.


10वीं क्लास के लिए ये होगा इवैल्यूएशन क्राइटेरिया


वहीं दूसरी और 10वीं क्लास के लिए फाइनल मार्क्स छात्रों के 9वीं के अंकों के औसत और 10वीं क्लास के प्री-बोर्ड परीक्षा के मार्क्स के आधार पर निर्धारित किए जाएंगे. वहीं कक्षा 10 के ऐसे छात्र जिनके प्री-बोर्ड और कक्षा 9 के अंक उपलब्ध नहीं हैं उन्हें केवल पास प्रमाण पत्र के साथ पदोन्नत किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


ICAI CA Exam 2021: सीए एग्जाम का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, जानें कब है फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा


JMI Exam 2021: ऑनलाइन ओपन बुक फॉर्मेट में आयोजित किए जाएंगे करंट सेमेस्टर एग्जाम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI