UP Board Exam 2025: आज से शुरू हो रहीं यूपी बोर्ड परीक्षाएं, इन आसान ट्रिक्स से बटोर सकते हैं नंबर
UPMSP UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड एग्जाम आज से शुरू हो रहे हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स कुछ खास टिप्स फॉलो कर परीक्षा में शानदार नंबर प्राप्त कर सकते हैं.

यूपी बोर्ड आज से 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा शुरू कर रहा है. हर साल की तरह इस साल भी एग्जाम में लाखों की संख्या में विद्यार्थी शामिल होंगे. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं, 12वीं की परीक्षा के लिए इस साल 54,32,519 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है. आइए जानते हैं कैसे आप एग्जाम में टॉप अंक हासिल कर सकते हैं.
एक्सपर्ट्स की मानें तो यूपी बोर्ड एग्जाम में हर सब्जेक्ट की तैयारी के लिए टाइमटेबल बनाएं. हर दिन 6 से 8 घंटे पढ़ाई करें जिन विषयों में आप कमजोर हैं, उनको ज्यादा समय दें. पढ़ाई करते वक्त हर 1 से 2 घंटे में 5-10 मिनट का ब्रेक जरूर लें. स्टूडेंट्स हर सब्जेक्ट में रिवीजन के लिए छोटे-छोटे नोट्स तैयार जरूर करें.
काम के टिप्स
छात्र मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री जैसे विषयों में लिखने की स्पीड बढ़ाने के लिए लगातार प्रैक्टिस करें. स्टूडेंट्स अपनी कमजोरी पहचानें और उन पर एक्सट्रा समय दें. इसके लिए आप अपने दोस्तों से मदद लें. मॉक टेस्ट ज्यादा से ज्यादा दें. इससे आपकी पेपर को सॉल्व करने की स्पीड बढ़ेगी.
जरूरी बातें
स्टूडेंट्स अपनी नींद का विशेष ध्यान रखें. साथ ही जंक फूड खाने से बचें. घर का बना पौष्टिक खाना खाएं. थोड़ा वक्त एक्सरसाइज और मेडिटेशन के लिए जरूर निकालें. एग्जाम से ठीक पहले कोई भी नया टॉपिक न पढ़ें, पढ़ें हुए टॉपिक्स का अच्छे से रिवीजन करें. परीक्षा देने जाते समय एडमिट कार्ड, पेन आदि रखना न भूलें.
सीएम ने किया ट्वीट
यूपी बोर्ड एग्जाम 24 फरवरी से लेकर 12 मार्च तक आयोजित होगी. इस साल 10वीं एग्जाम के लिए 27.32 लाख और 12वीं परीक्षा के लिए 27.05 लाख छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हैं. राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी स्टूडेंट्स को एग्जाम में सफल होने के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 24, 2025
आप सभी पूर्ण आत्मविश्वास, धैर्य और पूरी क्षमता के साथ इस परीक्षा रूपी महोत्सव में सहभाग करें।
परीक्षा को अपनी दिनचर्या का एक सहज हिस्सा मानकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास…
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

