UP Board 12th Result 2020: उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं अपने निर्धारित समय पर संपन्न हो गई. परन्तु अभी यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. अब स्टूडेंट्स को रिजल्ट के साथ- 12वीं के बाद एडमिशन की भी चिंता होने लगी है. उन्हें अब यह फैसला लेना होगा कि उन्हें उच्च शिक्षा के लिए किस विश्वविद्यालय में दाखिला लेना है.


वैसे तो हर किसी स्टूडेंट्स का सपना होता है कि वह अच्छे से अच्छे संस्थान में दाखिला लेकर उच्च शिक्षा ग्रहण करे. परन्तु इसके लिए कई जानकारियाँ जरूरी होती हैं जैसे – देश विदेश के टॉप संस्थान कौन कौन से हैं? वहां एडमिशन की प्रक्रिया क्या है?  संस्थान की संबंधित कोर्स में फीस क्या है? आदि इन प्रश्नों के बारे में स्टूडेंट्स या तो अनभिज्ञ रहते हैं या फिर आधी-अधूरी जानकरी रखते है.


वर्तमान समय में विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करने का चलन बढ़ गया है. परन्तु विदेश जाने से पहले कई पहलुओं पर ध्यान देना होगा तथा उनसे संबंधित जानकारी भी रिसर्च करनी होगी. इन्ही तथ्यों को ध्यान में रखकर यहाँ पर विश्व के पांच टॉप संस्थानों और वहां ली जाने वाली फ़ीस के बारे में जानकारी दी जा रही है. स्टूडेंट्स इस पढ़कर टॉप संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए दाखिला लेने के फैसले लेने में सहायता लें.


विश्व के टॉप संस्थान


वर्ष 2019 में क्यूएस रैंकिंग (Quacquarelli Symonds - QS Ranking) लिस्ट जारी हुई, जिसमें शामिल ऐसे पांच टॉप संस्थान के नाम नीचे दिए गए हैं.




  1. स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (ETH Zurich): क्यूएस ग्लोबल वर्ल्ड रैंकिंग में स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को छठा स्थान प्राप्त है. यह संस्थान स्विट्जरलैंड में स्थित है. यहां की औसत फीस करीब दो हजार अमेरिकी डॉलर (करीब5 लाख रुपये) है जो कि अमेरिकी व ब्रिटिश संस्थानों की तुलना में काफी कम है.

  2. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (University College London): इस संस्थान की औसत फीस 12-14 हजार अमेरिकी डॉलर (करीब5 से 10 लाख रुपये) है. क्यूएस की लिस्ट में इसे 8वां स्थान प्राप्त है. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन की स्थापना 1826 में हुई थी.

  3. यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज (Cambridge University): इस लिस्ट में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी को सातवां स्थान मिला है. इस विश्वविद्यालय ने विश्व को कई नोबेल विजेता और ब्रिटेन में कई प्रधानमंत्री को पैदा किये हैं.

  4. इंपीरियल कॉलेज लंदन (Imperial College London): क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में यह शैक्षिणक संस्थान नौवें स्थान पर है. इंपीरियल कॉलेज लंदन की स्थापना 1851 में की गई थी जिसकी औसत फीस करीब 12-14 हजार अमेरिकी डॉलर (करीब5 से 10 लाख रुपये) है.

  5. यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो (Chicago University): यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो 1856 में इसकी स्थापना की गई थी. यह इस लिस्ट में दसवें स्थान पर है. यहां की औसत फीस करीब 50 से 52 हजार अमेरिकी डॉलर (करीब 35-36 लाख रुपये) के बीच है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI