UP Board Exams 2021: जानिए कब होंगी यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, सोशल मीडिया पर फर्जी डेटशीट वायरल
केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक पोखरियाल ने पिछले दिनों सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया था. इसके बाद यूपी बोर्ड के छात्र भी बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं.
नई दिल्लीः सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान हो चुका है और अब यूपी बोर्ड के छात्रों को अपनी बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का बेसब्री से इंतजार है. सोशल मीडिया पर यूपी बोर्ड की फर्जी डेटशीट शेयर की जा रही है. अभी तक यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. उम्मीद है कि आगामी अप्रैल-मई से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो सकती हैं. यूपी बोर्ड की परीक्षा में करीब 50 लाख छात्र शामिल होंगे.
इस वजह से हो रही है देरी
उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के अलावा आगामी महीनों में पंचायत चुनाव होने हैं. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पहले ही साफ कर चुके हैं कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखें चुनाव की तारीखों पर निर्भर करेगा. हालांकि सूत्रों की मानें तो जल्द ही यूपी बोर्ड की बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान हो सकता है. इसके अलावा राज्य के कुछ जिलों में 15 जनवरी से प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. कोविड-19 की वजह से देशभर में कई महीनों तक स्कूल बंद रहे, जिससे छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है. इस बार की परीक्षाओं के लिए सिलेबस को भी कम किया गया है.
फर्जी डेटशीट सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
अभी तक यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान भी नहीं हुआ, लेकिन सोशल मीडिया पर यूपी बोर्ड की फर्जी डेटशीट वायरल की जा रही है. कई छात्र इसे असली डेटशीट समझ रहे हैं, लेकिन यह फर्जी है. यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में हर साल लाखों छात्र शामिल होते हैं, ऐसे में छात्र अपने एग्जाम की तारीखें जानने के लिए काफी उत्साहित हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI