UP 10th, 12th Board Exams 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी करेगा. जिसे छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर पाएंगे. बोर्ड परीक्षा की डेट शीट चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.


यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की क्लास की परीक्षा देने के लिए इस साल 58 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया है. जिनमें से 31,16,458 विद्यार्थियों ने क्लास 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए 27,50,871 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया है. वहीं, बोर्ड की तरफ से कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा के लिए मॉडल पेपर भी जारी किए हैं. जिन्हें छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट upmsp.edu पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड परीक्षा में इस बार उत्तर पुस्तिकाओं में बार कोड का उपयोग किया जाएगा.


यूपी बोर्ड इस वर्ष 10वीं और 12वीं क्लास के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी से 28 फरवरी 2023 के मध्य करेगा. रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड एग्जाम के लिए  डेट शीट आज जारी हो सकती है. हालांकि बोर्ड की ओर से इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. छात्र बोर्ड परीक्षा की डेटशीट चेक करने के लिए आधिकारिक साइट पर नजर बनाकर रखें.

इन स्टेप्स की मदद से डाउनलोड कर पाएंगे डेटशीट



  • स्टेप 1: छात्र सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद छात्र अपडेट और डाउनलोड सेक्शन में जाएं.

  • स्टेप 3: फिर विद्यार्थी 10वीं या 12वीं की डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: अब छात्र पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें

  • स्टेप 5: अंत में छात्र डेटशीट का प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें-


​​P​​ariksha Par Charcha 2023: 27 जनवरी को PM Modi करेंगे 'परीक्षा पे चर्चा', छात्र, शिक्षक और अभिवावक होंगे शामिल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI