UP Board Exams 2023: कल से शुरू होंगे एग्जाम, यहां पढ़ें परीक्षा को लेकर ताजा अपडेट
UP Board Exams From Tomorrow: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं कल यानी 16 फरवरी 2023 से आयोजित होंगी. परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए इन बातों का रखा जाएगा ध्यान.
UPMSP Board Exams To Begin From Tomorrow: उत्तर प्रदेश बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं कल से शुरू हो रही हैं. इस बाबत तैयारियां कर ली गई हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बात का खास ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं कि परीक्षा में किसी प्रकार की नकल न होने पाए. इसके लिए सभी केंद्रों पर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सरकार द्वारा कुछ नियमों को जारी किया गया है जिनके अंतर्गत बिना रुकावट के परीक्षा ठीक तरह से आयोजित की जा सके. जानते हैं परीक्षा से संबंधित जरूरी डिटेल.
इतने केंद्रों पर आयोजित होगा एग्जाम
यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में इस बार करीब 58 लाख कैंडिडेट्स भाग ले रहे हैं. इनमें से 31.2 लाख कैंडिडेट क्लास दसवीं में और 27.5 लाख कैंडिडेट बारहवी में से परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं. पेपर 8,752 केंद्रों पर यूपी के 75 जिलों में आयोजित कराया जाएगा. इस बार दसवीं की परीक्षाएं 13 वर्किंग डेज में आयोजित होंगी और 3 मार्च के दिन खत्म हो जाएंगी.
आंसर-शीट होंगी स्टिच्ड
क्लास 12वीं की परीक्षाएं 14 वर्किंग डे में आयोजित होंगी और 4 मार्च के दिन खत्म हो जाएंगी. पहली बार यूपी बोर्ड एग्जामिनीज ने आंसर-सीट को स्टिच किया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि कॉपी माफिया मेरिटोरियस स्टूडेंट्स की कॉपियां बदल न दें. पिछले साल ये शिकायत आयी थी कि स्टेपलर निकालकर कॉपियां बदली गई हैं.
आंसर-शीट पर होंगे बारकोड और मोनोग्राम
इसके साथ ही आंसर-शीट पर बारकोड और मोनोग्राम भी दिए होंगे. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि आंसर-शीट में किसी प्रकार का मैन्यूपुलेशन न किया जाए. बोर्ड आंसरशीट के बारकोड से कॉपियों को रैंडम चेक भी करेगा ताकि ये पता किया जा सके कि आंसर कॉपी तो नहीं किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा के लिए तीन करोड़ से ज्यादा कॉपीज का इंतजाम किया गया है.
यह भी पढ़ें: पंजाब पुलिस में निकली बंपर भर्तियों के लिए आज से शुरू हुए आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI