UP Board Exams 2020 Ended Today: उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं आज खत्म हो गयी हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यूपी बोर्ड की कक्षा दस और बारह की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हुईं थीं जो आज यानी 06 मार्च को समाप्त हो गयी हैं. ऐसी संभावना है कि होली के बाद कॉपियां जंचना शुरू होंगी. इस बीच चौंकाने वाली खबर यह है कि इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा छोड़ने वाले कैंडिडेट्स की संख्या अभी तक 4,68,804 पहुंच गयी है. यानी तकरीबन 4.68 लाख विद्यार्थी परीक्षा छोड़ चुके हैं. अब तक 400 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया है जबकि अलग-अलग मामलों में प्रदेश में अब तक 223 एफआईआर दर्ज की गई हैं. गुरुवार को प्रयागराज में 1483 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी. इन 1476 विद्यार्थियों में से 619 छात्र और 857 छात्राएं हैं.


इस तारीख से जंचेंगी कॉपियां –


अभी तक मिली सूचना के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियां होली बाद जांची जायेंगी. 15 या 16 मार्च तक कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो जाना चाहिए. अंदाजन यह काम दस दिन तक चलेगा और 26 मार्च तक कॉपी जंचने का काम खत्म हो जाने की उम्मीद है. इस वर्ष कॉपियों का मूल्यांकन 10 दिन में पूरा करने के लिए केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. हालांकि अब तक केंद्रों की संख्या तय नहीं हो सकी है. अब तक 4.68 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी है. इस प्रकार सात लाख कॉपियां कम भी मान लें तो करीब 3.5 करोड़ कॉपियां जांची जानी है.


कैमरे की निगरानी में होगा मूल्यांकन –


यूपी बोर्ड की कॉपियां पहली बार सीसीटीवी और वॉइस रिकॉर्डर की निगरानी में जांची जाएंगी. हो सकता है इसकी वेबकास्टिंग भी हो पर अभी इस बारे में कोई पक्की खबर नहीं है. इस संबंध में सचिव यूपी बोर्ड नीना श्रीवास्तव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को साफ निर्देश दिये हैं कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए निर्धारित केंद्रों पर स्ट्रांगरूम, मूल्यांकन कार्य के लिए तय कमरों में सीसीटीवी कैमरा, वॉइस रिकॉर्डर आदि की व्यवस्था की जाये. पिछले साल भी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में मूल्यांकन के निर्देश दिए गए थे लेकिन पिछले साल ज्यादातर स्कूलों में वॉइस रिकॉर्डर की सुविधा नहीं थी.


स्मार्ट फोन पर भी रोक –


बाकी नियमों के साथ इस बार मोबाइल फोन्स को लेकर भी सख्ती बरती जा रही है. इस दिशा में मूल्यांकन करने वाले शिक्षक स्मार्ट फोन नहीं रख सकते. दरअसल दो साल पहले कुछ गोपनीयता दस्तावेज व्हाट्सएप पर वायरल हो गये थे. उसके बाद बोर्ड ने सभी डीआईओएस को यह निर्देश दिया है कि कोई भी व्यक्ति मूल्यांकन के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI