उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 2022 10वीं -12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है. इसी के साथ परिषद ने 9वीं व 11वीं कक्षा में एडमिशन की डेडलाइन भी बढ़ा दी है.10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की तारीखें बढ़ाने के साथ ही UPMSP ने शुल्क जमा करने की समय सीमा भी बढ़ा दी है. अब छात्र 2022 बोर्ड परीक्षा के लिए 6 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं 9वीं और 11वीं कक्षा में एडमिशन लेने की लास्ट डेट 16 अक्टूबर है.
10वीं और 12वीं कक्षा के लिए ये है रजिस्ट्रेशन फीस
UPMSP 10वीं कक्षा के रेग्यूलर स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड परीक्षा शुल्क 500 रुपये है और यूपी के स्कूलों में एनरोल प्राइवेट छात्रों के लिए, बोर्ड परीक्षा शुल्क 700 रुपये है. वहीं 12वीं के नियमित छात्रों के लिए शुल्क 600 रुपये है और प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए शुल्क 800 रुपये है.
गौरतलब है कि बोर्ड छात्रों को अंतिम तिथि के बाद लेट फीस के भुगतान के साथ रजिस्ट्रेशन करने की भी अनुमति देगा.
10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2022 में होंगी
UPMSP बोर्ड ने पहले भी 2021-22 सेशन के लिए एकेडमिक कैलेंडर की घोषणा की थी. 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा फरवरी-मार्च 2022 में आयोजित की जाएगी. बोर्ड ने पहले कहा था कि थ्योरी परीक्षा मार्च के चौथे सप्ताह में शुरू होगी, जबकि प्रैक्टिकल पेपर फरवरी के तीसरे सप्ताह में शुरू होंगे. हालांकि, बोर्ड ने कहा है कि उस समय के दौरान मौजूदा कोविड की स्थिति के आधार पर परीक्षा की तारीखें बदल सकती हैं.
UPMSP ने अपने में एकेडमिक कैलेंडर में कहा है कि कक्षा 9 और 11 के छात्रों के लिए, प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 24 जनवरी से 31 जनवरी तक शुरू होगी और थ्योरी परीक्षा फरवरी के पहले सप्ताह से होगी, इसके साथ ही 9वीं और 11वीं कक्षा की गृह परीक्षा भी होगी.
ये भी पढ़ें
Kerala Plus One Exam 2021: केरल 11वीं कक्षा की परीक्षाएं आज से शुरू, 4 लाख छात्र होंगे शामिल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI