UP Board ने लांच की WhatsApp क्लासेस
यूपी बोर्ड ने व्हॉट्सअप के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेस चलाने का निर्णय लिया है. लॉकडाउन के कारण स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिया गया फैसला
UP Board Launched Online Classes: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने कोविड – 19 के दौरान स्टूडेंट्स को सहूलियत देने और उनकी मदद करने के लिये ऑनलाइन कक्षाओं को व्हॉट्सअप द्वारा संचालित करने का फैसला लिया है. इस बाबत उत्तर प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डॉ. दिनेश शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से सूचना दी. उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिये व्हॉट्सअप के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेस चलायी जायेंगी, जिसके लिये टीचर और स्टूडेंट्स के कॉमन ग्रुप बनाये जायेंगे. यही नही उत्तर प्रदेश बोर्ड ने शिक्षकों को व्हॉट्सअप पर कोर्स कंटेंट भेजना भी आरंभ कर दिया है. व्हॉट्सअप के द्वारा सभी शिक्षा से जुड़े लोग आपस में एक – दूसरे से कनेक्ट भी कर सकते हैं.
निर्णय को लेकर कोई खुश कोई शंका में –
इस आदेश के आने के बाद जहां कुछ लोग व्हॉट्सअप द्वारा क्लासेस कंडक्ट कराने के प्रयास की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ इस व्यवस्था से खुश नहीं. दरअसल असंतुष्ट वर्ग का मानना है कि हर किसी के पास स्मार्ट फोन नहीं होता, ऐसी स्थिति में कितने प्रतिशत स्टूडेंट्स व्हॉट्सअप क्लासेस एक्सेस कर पाते हैं, यह भी एक बड़ा सवाल है. वहीं कई सारे बच्चे ऐसे भी हैं जिनके पास न केवल ऑनलाइन क्लासेस चलाने की व्यवस्था है बल्कि वो इन कक्षाओं का भरपूर लाभ भी उठा सकते हैं.
व्हॉट्सअप क्लासेस के लिये स्कूल से करें संपर्क –
इन व्हॉट्सअप क्लासेस को अटेंड करने के लिये स्टूडेंट्स को स्कूल प्रिंसिपल, क्लास टीचर या सब्जेक्ट टीचर जो भी उन्हें व्हॉट्सअप ग्रुप से जोड़ सकता हो से संपर्क करना होगा और एक वैलिड फोन नंबर जो चालू अवस्था में हो, उन्हें देना होगा. कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश बोर्ड का यही प्रयास है कि कोरोना वायरस की वजह से स्टूडेंट्स की पढ़ाई का जितना कम नुकसान हो, उतना बेहतर है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI