UP Board भी घटा सकता है अगले एकेडमिक सेशन का सिलेबस, पढ़ें पूरी खबर
सीबीएसई और कई स्टेट बोर्ड्स के सिलेबस घटाने के फैसले के बाद यूपी बोर्ड भी 2020-21 सेशन के लिए सिलेबस कम करने की योजना बना रहा है.

UP Board To Reduce Syllabus For Next Academic Session: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् अगले एकेडमिक सेशन 2020-21 के लिए सिलेबस घटाने की योजना बना रहा है. उत्तर प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने कहा है कि यूपी बोर्ड कोरोना की वजह से सिलेबस को कम कर सकता है. चूंकि कोविड की वजह से स्कूल बहुत लंबे समय तक बंद रहे और आगे भी उनके खुलने की कोई उम्मीद नहीं है इसलिए सिलेबस को कम करना ही एकमात्र उपाय बचता है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि उत्तर प्रदेश बोर्ड का सिलेबस कम करने को लेकर कई विभागों से विचार-विमर्श चल रहा है. सभी विभागों का फीड-बैक आने के बाद ही इस संबंध में कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा. एक बार ऐसा कोई फैलला आने की संभावना बनने की दिशा में स्टूडेंट्स को कम किए गए सिलेबस के साथ ही बाकी सूचनाएं भी विस्तार से दी जाएंगी.
कई बोर्ड कम कर चुके हैं सिलेबस –
अगर उत्तर प्रदेश सिलेबस कम करने का निर्णय लेता है तो वह ऐसा करने वाला पहला बोर्ड नहीं होगा. इसके पहले सीबीएसई यानी सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन भी क्लास 9 से 12 के सिलेबस को 30 प्रतिशत कम कर चुका है. दरअसल कोरोना की वजह से क्लासेस के नुकसान की भरपाई करने के लिए यह निर्णय लिया जा रहा है. सीबीएसई के फैसले के बाद ही हरियाणा बोर्ड और राजस्थान बोर्ड ने भी अपना सिलेबस कम कर दिया था. हालांकि सीबीएसई बोर्ड के सिलेबस कम करने के फैसले को लेकर काफी विरोध भी हुआ और कौन से चैप्टर हटाने चाहिए कौन से नहीं को लेकर बड़ी पार्टियों ने अपना मत भी दिया. इस पर एचआरडी मिनिस्टर ने पढ़ाई को राजनीति से दूर रखने की बात कही. इस साल के सिलेबलस रिडक्शन को लेकर दूसरी अहम बात यह है कि सीबीएसई बोर्ड ने यह साफ किया है कि सिलेबस में कटौती केवल वन टाइम मेज़र है यानी कि केवल एक बार ऐसा किया जा रहा है इसे परमानेंट नियम के तौर पर लागू नहीं किया जाएगा. 2021 के सत्र के बाद सीबीएसई के पुराने सिलेबस के अनुसार की पढ़ाई करायी जाएगा.
KBC: महाभारत से जुड़े इस प्रश्न का उत्तर क्या आप जानते हैं, शो में पूछा जा चुका है ये सवाल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















