UP Board Practical Exam 2020 Postponed: कड़ाके की ठंड ने पूरे उत्तर प्रदेश में अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. जिसके कारण उतर प्रदेश में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यालयों को 20 दिसंबर तक बंद कर दिया गया है. ठण्ड के कारण माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं.


प्रयोगात्मक परीक्षाओं की नई तिथि जल्द घोषित की जायेगी. इस कड़ाके की ठण्ड में प्रयोगात्मक परीक्षाओं के स्थगित होने की खबर बच्चों के लिए राहत भरी है. वहीं, उन्हें प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए थोड़ा समय और भी मिल जाएगा.


विदित हो कि उत्तर-पश्चिम की बर्फीली हवा से वाराणसी समेत पूर्वांचल में 18 दिसंबर काफी ठण्ड रहा. पूरे दिन बदली छायी रही. न्यूनतम तापमान पहली बार लुढ़कर 10 के नीचे 8.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जबकि अधिकतम तापमान भी गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस तक आ गया. आज तापमान में और गिरावट की उम्मीद की जा रही है.


ठंड के कारण यूपी बोर्ड 2020 की परीक्षाएं 18 फरवरी 2020 से शुरू होकर 6 मार्च को खत्म हो रही हैं. हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिन तक चलेंगी.


इस वर्ष 15 से 25 मार्च 2020 तक कॉपियों का मूल्यांकन किया जायेगा. इस बार कॉपियों के मूल्यांकन के लिए मात्र 10 दिनों का ही समय निर्धारित किया गया है. इस वर्ष हुई बोर्ड परीक्षाओं में सभी कॉपियों पर क्रमांक डालने की व्यवस्था की गई है.


वहीँ सीबीएसई बोर्ड ने भी वार्षिक परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. इस बार कक्षा 10वीं और 12 वीं की परीक्षाएं फरवरी में प्रारम्भ होकर मार्च में संपन्न हो रहीं हैं.


CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में अधिक अंक पाने के लिए ऐसे करें तैयारी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI