UP Board Result 2018: यूपी बोर्ड 10th और 12th का रिजल्ट घोषित, यहां देखें
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यानि यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिये गये हैं. UP Board Result वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यानि यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिये गये हैं. UP Board Result वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं. दसवीं में इस साल 75.16 जबकि बारहवीं में 72.43 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. दसवीं और बारहवीं के टॉपर दस रैंक तक के स्टूडेंट की कॉपी सार्वजनिक की जाएगी.
दसवीं क्लास में इलाहाबाद की अंजलि वर्मा ने टॉप किया है. फतेहपुर की यशस्वी दूसरे और सीतापुर का विनय कुमार तीसरे नम्बर पर रहे. बारहवीं क्लास की परीक्षा में फतेहपुर के रजनीश शुक्ल और बाराबंकी के आकाश मौर्य ने साझा तौर पर टॉप किया है. वहीं गाजीपुर की अनन्या राय दूसरे और मुरादाबाद के अभिषेक व बाराबंकी के अजीत पटेल तीसरे स्थान पर रहे. इस बार 10वीं क्लास के तकरीबन 37 लाख और 12वीं क्लास के 29 लाख से ज़्यादा छात्रों ने एग्जाम दिया था.
UP Board Result (यूपी बोर्ड रिजल्ट) कैसे देखें UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in खोलें. उसके बाद आपको बोर्ड के होम पेज पर आपको दो लिंक दिखेंगे. एक 10 वीं परीक्षा का जबकि दूसरा 12 वीं परीक्षा का. जब आप इसमें से एक पर क्लिक करेंगे कुछ जानकारी मांगी जाएगी. फिर उसे भरें.
आपको बता दें की योगी सरकार ने 10वीं और 12वीं के टॉप-10 टॉपर्स की एग्जाम कॉपियां बोर्ड की वेबसाइट के जरिए सार्वजनिक करने का निर्णय लिया है. पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में पहली बार ऐसा कोई कदम उठाया गया है. हालांकि इस बार रिकॉर्ड 11 लाख 32 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा बीच में ही छोड़ दिया था. बोर्ड के इतिहास में यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी तादात में स्टूडेंट्स ने बीच में ही इम्तहान छोड़ दिया था. योगी सरकार और यूपी बोर्ड के अफसरों ने दावा किया है कि नकल पर सख्ती की वजह से इतनी बड़ी तादात में छात्रों ने परीक्षा छोड़ी थी.
इस बार छह फरवरी से लेकर 12 मार्च तक बोर्ड एग्जाम हुए थे. पहली बार एग्जाम और कॉपियां जांचने का काम सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में किया गया है. नक़ल पर सख्ती की वजह से इस बार फेल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ सकती है. एग्जाम के दौरान इस बार डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने खुद कई सेंटर्स पर छापेमारी की थी. इस बार सभी सेंटर्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. एग्जाम उन्ही कमरों में कराए गए, जिनमे सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे.
इसी तरह कॉपियां जांचने का काम भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुआ था. यह पहला मौका है जब यूपी बोर्ड के नतीजे अप्रैल महीने में ही घोषित हो रहे हैं. मेरिट में आने वाले स्टूडेंट्स की कापियां इंटरनेट के जरिये ऑनलाइन कर सार्वजनिक की जाएंगी. यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक़ इसका मकसद टॉपर की लिस्ट को लेकर पैदा होने वाले विवादों को खत्म करना और बोर्ड इम्तहान में पारदर्शिता लाना है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI