Tension Free Tips in Hindi: यूपी बोर्ड का 10 वीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हो गए हैं. परिणामों को लेकर विद्यार्थियों को तनाव होना शुरू हो गया है. परीक्षा परिणाम को लेकर अधिक तनाव सेहत के लिए ठीक नहीं है. अधिक तनाव लेने से बीमार भी पड़ सकते हैं. वहीं अधिक तनाव लेने से मन में नकारात्मक विचार भी आने लगते हैं. इन स्थितियों से बचना बहुत ही जरूरी है.
तनाव हो तो ये करें
रिजल्ट देखने जा रहे हैं तो सबसे पहले स्वयं को सामान्य स्थिति में लाएं. मन और मस्तिष्क को शांत करने की कोशिश करें यदि अधिक वैचेनी हो रही है तो थोड़ी देर आराम करें इसके बाद ही रिजल्ट देंखे.
खाली पेट न रहें
खाली पेट रहने से भी तनाव बढ़ता है. इसलिए भोजन कर लें, भोजन में हेल्दी फूड लें. अधिक मसालेदार भोजन करने से बचें. हरी सब्जी का सेवन करें. भोजन में दही लें. शरीर में पानी की भी कमी न होने दें. अच्छे ढंग से पानी पीएं. ऐसा करने से तनाव से दूर रहने में मदद मिलेगी.
सकारात्मक सोचें
परीक्षा परिणाम को लेकर नकारात्मक विचार मन में न लाएं. नकारात्मक विचारों में अपने ऊर्जा न खर्च करें. अच्छा और सकारात्मक सोचें. कोई भी परिणाम अंतिम नहीं होता है. महापुरूषों के बारे में जानें और अच्छा संगीत सुनने से भी नकारात्मकता दूर होगी.
अभिभावक धैर्य और संयम बनाए रखें
बच्चे के साथ परीक्षा परिणाम को लेकर अभिभावकों में भी बैचेनी देखी जा रही है. इस बैचेनी को तनाव न बदलने दें. कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे आपके बच्चे पर प्रेशर बनें और बाद में यही मानसिक परेशानी का कारण बन जाए. इसलिए अभिभावक बच्चे को बड़ी जिम्मेदारी से समझाएं और उसके तनाव को काम करने में सहयोग करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI