यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज घोषित हो गया. बरेली में जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र मोहित गंगवार ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. मोहित ने 600 में 555 अंक प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है. जय नारायण इंटर कॉलेज के सजल रस्तोगी दूसरे स्थान पर रहे हैं. सजल के 552 अंक आए हैं.


श्री एल प्रसाद इंटर कॉलेज नवाबगंज के छात्र अभिषेक ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. अभिषेक के 600 में 537 अंक आए हैं. मोहित बंजरिया गांव का निवासी है और उसके पिता किसान है. मोहित शहर में किराये पर कमरा लेकर पढ़ता है और सारा काम खूद करता है. जयनारायण कालेज पहुचे मोहित के पिता मीडिया से बात करते करते रोने लगे और वो खुशी के आंसु रोक नही पाए.



एनडीए में ऑफिसर बनना चाहता है मोहित
मोहित का सपना एनडीए में ऑफिसर बनने का है. मोहित ने मीडिया से बात करते हुए कहा की वो एनडीए की तैयारी करेगा और ऑफिसर बनकर देश की सेवा करेगा.


इंटरमीडिएट में टॉप करने वाले अनुराग आईएएस बनना चाहता है
इंटरमीडिएट में एल प्रसाद इंटर कॉलेज नवाबगंज के छात्र अनुराग शंखवार ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. अनुराग की प्रदेश मेरिट लिस्ट में 16वा स्थान है. अनुराग को 500 में 456 अंक प्राप्त हुए हैं. अनुराग भी एक साधारण परिवार से है और उसके पिता प्राइवेट कॉलेज में शिक्षक है. अनुराग का सपना आईएएस बनने का है. अनुराग का कहना है की वो 7-8 घंटे पढ़ता था. वही अनुराग के जिले में टॉप करने से उसके गांव और परिवार में खुशी की लहर है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI