UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड कब जारी करेगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट? यहां जानें हर सवाल का जवाब
UP Board Class 10, 12 Result 2021 Date: कोरोना के कारण इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द हुई थीं. अब नए क्राइटेरिया के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जा रहा है.
![UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड कब जारी करेगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट? यहां जानें हर सवाल का जवाब UP Board Result 2021 Date When Would UPMSP Class 10, 12 Result Release Know Passing Criteria FAQs Details upmsp.edu.in UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड कब जारी करेगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट? यहां जानें हर सवाल का जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/30/2780834d586971a69c6484441d9b6c5b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Board Result 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 जुलाई 2021 तक घोषित कर सकता है. इस बार कोरोनावायरस के कारण हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था. ऐसे में बोर्ड ने छात्रों का रिजल्ट तैयार करने के लिए क्राइटेरिया बनाया है. इसी के आधार पर स्टूडेंट्स का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है और जल्द ही यह जारी किया जा सकता है. चलिए यूपी बोर्ड के रिजल्ट से संबंधित सभी सवालों के जवाब जान लेते हैं.
कब जारी होगा यूपी बोर्ड 2021 का रिजल्ट?
बोर्ड की तरफ से अभी रिजल्ट जारी करने की तारीखों का आधिकारिक रूप से एलान नहीं किया गया है. लेकिन बोर्ड 15 जुलाई से पहले 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है.
कहां चेक कर सकेंगे रिजल्ट?
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://upresults.nic.in और https://upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. इसके अलावा भी कई वेबसाइट पर आप इस रिजल्ट को चेक कर सकेंगे.
क्या रहेगा मूल्यांकन का क्राइटेरिया?
यूपी बोर्ड ने पिछले दिनों बताया था कि हाईस्कूल के लिए 50:50 का फार्मूला अपनाया जाएगा. 50% वेटेज कक्षा 9 के अंकों का होगा और 50% वेटेज हाईस्कूल की आंतरिक परीक्षाओं के आधार पर दिया जाएगा.
इसके अलावा इंटरमीडिएट के लिए 50:40:10 के फार्मूले के आधार पर मूल्यांकन होगा. 50% वेटेज हाईस्कूल के मार्क्स का होगा, 40% वेटेज कक्षा 11 के नंबरों का होगा और 10% वेटेज कक्षा 12 के प्री बोर्ड एग्जाम का होगा. इस तरह छात्रों को नंबर दिए जाएंगे.
क्या रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र दे सकेंगे परीक्षा?
यूपी बोर्ड ने पिछले दिनों बताया था कि जो लोग इस क्राइटेरिया के रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, वह बाद में परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. परीक्षा की तारीखों का ऐलान कोविड-19 की स्थितियों की समीक्षा के बाद किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Indian Coast Guard Recruitment 2021: इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 350 पदों पर निकली भर्तियां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)