UP Board Result 2021 : यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा का परिणाम कल जारी किए जाने की उम्मीद
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं उम्मीद है कि कल यानी 31 जुलाई 2021 तक यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा.
![UP Board Result 2021 : यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा का परिणाम कल जारी किए जाने की उम्मीद UP Board Result 2021: UP Board 10th-12th class result expected to be released tomorrow UP Board Result 2021 : यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा का परिणाम कल जारी किए जाने की उम्मीद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/17/3ce562b7df2506f3dae5db2241951026_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही यूपी बोर्ड परिणाम 2021 जारी करेगा. वहीं सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार यूपी बोर्ड 12वीं का परिणाम 2021 कल 31 जुलाई तक जारी होने की उम्मीद है. परिणाम घोषित किए जाने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.
कहा जा रहा है कि यूपी बोर्ड 10वीं -12वीं के परिणाम एक साथ जारी किए जाते हैं. वहीं कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि इस साल दोनों बोर्ड कक्षाओं के परिणाम एक साथ जारी नहीं किए जाएंगे. हालांकि इसे लेकर बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
पासिंग क्राइटेरिया के आधार पर छात्रों को प्रमोट या फेल किया जाएगा
गौरतलब है कि इस साल बोर्ड ने एक नया मूल्यांकन मानदंड जारी किया है, लेकिन पासिंग क्राइटेरिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पासिंग क्राइटेरिया के आधार पर छात्रों को प्रमोट या फेल किया जाएगा . इस साल, हालांकि मार्क्स की कैलकुलेशन अलग तरीके से की जाएगी.
यूपी 10वीं बोर्ड परिणाम 2021 पासिंग क्राइटेरिया
यूपी बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को कुल 33 फीसदी मार्क्स लाने होंगे. छात्रों को प्रमोट किए जाने वाले प्रत्येक इंडीविजुअल सब्जेक्ट में मिनिमम 33% अंक होने चाहिए. यदि कोई छात्र किसी एक विषय में फेल हो जाता है, तो वह कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकता है. इस साल हालांकि कुल स्कोर को पासिंग क्राइटेरिया माना जाएगा क्योंकि परीक्षा रद्द कर दी गई थी और परिणाम आंतरिक मूल्यांकन नीति के आधार पर तैयार किए गए हैं.
यूपी 12वीं बोर्ड परिणाम 2021 पासिंग क्राइटेरिया
यूपी 12वीं बोर्ड या इंटरमीडिएट कक्षा के छात्रों के पास होने के लिए मिनिमम 33% मार्क्स होने चाहिए. छात्रो को कुल स्कोर के साथ इंडिविजुअल सब्जेक्ट में भी 33 प्रतिशत मार्क्स की जरूर होगी. विशेष रियायत के रूप में, इस वर्ष केवल कुल अंकों पर विचार किया जाएगा और छात्रों को उसी के आधार पर प्रमोट भी किया जाएगा. गौरतलब है कि यूपी 12वींबोर्ड परिणाम 2021 को यूपीएमएसपी द्वारा जारी आंतरिक मूल्यांकन नीति के आधार पर तैयार किया गया है क्योंकि परीक्षा रद्द कर दी गई थी.
मार्क्स से असंतुष्ट छात्र दे सकेंगे परीक्षा
अगर छात्र अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं होंगे तो उन्हें बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली ऑफ़लाइन परीक्षाओं में बैठने का मौका भी दिया जाएगा. इन विशेष परीक्षाओं के लिए छात्रों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें
VSSC Jobs 2021: विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में निकली भर्तियां, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई
Assam HSLC 10th Result 2021: आज 11 बजे आएगा असम बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)