उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम जारी किए जाने की उम्मीद है. दरअसल  उत्तर प्रदेश राज्य बोर्ड ने रविवार को कक्षा 10 और 12 के छात्रों के मूल्यांकन के लिए इवैल्यूएशन क्राइटेरिया जारी कर दिया. बता दें कि मैथडोलॉजी तैयार करने के लिए एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, माध्यमिक शिक्षा, आराधना शुक्ला के अंडर एक 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया था.


ये होगा यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 तैयार करने का फॉर्मूला


प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए यूपी बोर्ड परिणाम 2021 घोषित करने के लिए मूल्यांकन मानदंड की घोषणा की. बता दें कि  कक्षा 12 के लिए 50:40:10  के फार्मूले पर विचार किया जाएगा. जबकि 10वीं कक्षा के छात्रों का मूल्यांकन 50:50 रेश्यो के फार्मूले के आधार पर किया जाएगा. गौरतलब है कि इस साल कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 56 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था.


यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021- इवैल्यूएशन क्राइटेरिया


कक्षा 10- 10वीं के छात्रों का मूल्यांकन कक्षा 9 में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर 50% मार्क्स और कक्षा 10 के प्री-बोर्ड में प्राप्त 50% अंकों के आधार पर किया जाएगा.


कक्षा 12- 12वीं के छात्रों का मूल्यांकन 10वीं में प्राप्त 50% अंक, कक्षा 11 में प्राप्त 40% अंक और कक्षा 12 के प्री-बोर्ड में मिले 10 प्रतिशत अंकों को जोड़कर किया जाएगा.



बता दें कि यूपी बोर्ड परिणाम 2021 मूल्यांकन मानदंड तय करने के लिए गठित की गई कमेटी में माध्यमिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, स्कूलों के प्रिंसिपल्स और अन्य एक्सपर्ट्स शामिल थे. कमेटी ने छात्रों, अभिभावकों और अन्य हितधारकों से भी सुझाव मांगे थे.



असंतुष्ट छात्रों को परीक्षा में बैठने का दिया जाएगा मौका


डिप्टी सीएम ने यह भी बताया कि इस बार यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 के लिए कोई मेरिट लिस्ट नहीं होगी.  जो छात्र अपने बोर्ड के परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे वे बिना किसी शुल्क के हालात सामान्य होने पर बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें


GATE 2022: इन 5 आसान टिप्स से करें GATE 2022 की तैयारी, एग्जाम में करेंगे अच्छा स्कोर


Anna University ने री-एग्जाम और अप्रैल-मई सेशन की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए, ऐसे करें चेक


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI