UP Board 10th Result 2023: कोरोना में तो 99 फीसदी पास हो गए थे, मगर वैसे इतने बच्चे ही होते हैं पास! ये रहा 10 साल का रिकॉर्ड
UP Board High School Result 2023: यूपी बोर्ड की इस साल की हाईस्कूल की परीक्षा में 31 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. बोर्ड परीक्षा के नतीजे बेहद जल्द ही जारी कर देगा.

UP Board 10th Class Pass Percentage: हर साल की तरह इस वर्ष भी यूपी बोर्ड की दसवीं क्लास (UP Board High School) की परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राओं शामिल हुए हैं. जिन्हें अब परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई माह के पहले हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा. जिसे छात्र आधिकारिक साइट पर चेक कर सकेंगे.
इस साल यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल की परीक्षाएं 16 फरवरी से लेकर 03 मार्च कराई थी. 10वीं क्लास की परीक्षा के लिए 31.2 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था. हालांकि अब देखने वाली बात ये होगी कि इन छात्र-छात्राओं में से कितने फीसदी छात्र-छात्राएं परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकेंगे. साल 2022 में 10वीं क्लास की परीक्षा में 80.18 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे. जिनमें छात्राओं का पास प्रतिशत 91.69 था जबकि छात्रों का पासिंग प्रतिशत 85.25 रहा था. बीते दस वर्षों की बात करें तो साल 2018 में छात्रों के पास होने का प्रतिशत सबसे कम रहा था. वर्ष 2018 में पास प्रतिशत 75.16 प्रतिशत था.
यूपी बोर्ड एग्जाम (UP Board Exam) में सबसे ज्यादा पास प्रतिशत वाले साल की बात करें तो वह वर्ष 2021 रहा था. इस साल कोरोना (Covid-19) के चलते विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया गया था. आइए जानते पिछले 10 सालों के वर्ष वार आंकड़े...
UP Board Pass Percentage: बीते वर्षों का पास प्रतिशत
- साल 2022: 80.18% छात्र - छात्राएं पास
- साल 2021: 99.53% छात्र - छात्राएं पास
- साल 2020: 83.31% छात्र - छात्राएं पास
- साल 2019: 80.07% छात्र - छात्राएं पास
- साल 2018: 75.16% छात्र - छात्राएं पास
- साल 2017: 81.18% छात्र - छात्राएं पास
- साल 2016: 87.66% छात्र - छात्राएं पास
- साल 2015: 83.74% छात्र - छात्राएं पास
- साल 2014: 82.39% छात्र - छात्राएं पास
- साल 2013: 86.63% छात्र - छात्राएं पास
नोट: यह आंकड़े विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स से लिए गए हैं. ABP Live इन आंकड़ों के सही होने की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें- UP Board Result 2023 Live: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जल्द होगा जारी, यहां पढ़े लेटेस्ट अपडेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

