UPMSP UP Board Result 2023 By This Time: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के नतीजों को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आयी है. इसके मुताबिक यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे इसी महीने यानी अप्रैल महीने के तीसरे हफ्ते तक रिलीज कर दिए जाएंगे. बोर्ड ने इस बाबत पूरी तैयारी कर ली है. ऐसा होने पर पिछले कई सालों का रिकॉर्ड टूटेगा क्योंकि बोर्ड ने इसके पहले इतनी जल्दी रिजल्ट घोषित नहीं किए गए. अप्रैल महीने में रिजल्ट घोषित होने से एक नया ही रिकॉर्ड बनेगा. इस बार बोर्ड ने एक रिकॉर्ड और अपने नाम किया है. कई सालों बाद ऐसा हुआ है कि यूपी बोर्ड की पीरक्षाएं बिना किसी नकल या पेपर लीक वगैरह के संपन्न हुई हैं.


रिलीज होने के बाद ऐसे करें चेक


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा रिजल्ट रिलीज होने के बाद उसे ऐसे चेक कर सकते हैं. ये स्टेप बाय स्टेप तरीका फॉलो कर सकते हैं.



  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upresults.nic.in पर.

  • इसके बाद होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट नाम का लिंक दिया हो.

  • जिस क्लास के नतीजे आपको देखने हैं उसके लिंक पर जाएं और क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर अपने डिटेल्स डालें जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, कैप्चा कोड वगैरह.

  • डिटेल डालकर सबमिट कर दें.

  • इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई पड़ जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


अगर न चले वेबसाइट


यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में इस बार बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया है. ऐसे में जब बहुत बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स वेबसाइट पर लॉगिन करते हैं तो वो काम करना बंद कर देती है. अगर आप भी इस समस्या से जूझें तो परेशान न हों कुछ देर रुक जाएं और उसके बाद कोशिश करें. ट्रैफिक कम होने के बाद वेबसाइट खुद ब खुद खुल जाएगी. वरना आप दूसरे तरीके जैसे एसएमएस से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड रिजल्ट पर आया बड़ा अपडेट, आपने पढ़ा क्या? 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI