UP Board Class 10th, 12th Evaluation Process To End Soon: उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं होने के बाद से ही छात्रों का रिजल्ट का इंतजार शुरू हो गया है. हालांकि इतनी बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स एग्जाम में हिस्सा लेते हैं कि कॉपी जांचने से लेकर टॉपर्स वैरीफिकेशन तक पूरे प्रोसेस में काफी समय लगता है. इस बारे में ताजा जानकारी ये है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद कॉपी जांचने का काम 1 अप्रैल 2023 तक खत्म कर देगा. इसके बाद कुछ समय बाकी के प्रोसेस में जाएगा और अप्रैल एंड या मई की शुरुआत में रिजल्ट जारी होने की संभावना जतायी जा रही है. इवैल्युएशन की ये प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू हुई थी.
इतनी आंसर-शीट होंगी चेक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी बोर्ड ने 143933 एग्जामिनर दसवीं और बारहवीं की कॉपी जांचने के काम पर लगाए हैं. कुल 3.19 करोड़ आंसर शीट्स की जांच की जानी है. कल तक 1,67,20,732 कॉपी जंच गई थी और अभी 1,51,79,268 कॉपियां बाकी हैं. बोर्ड ने रिजल्ट रिलीज के विषय में कोई जानकारी साझा नहीं की है.
परीक्षा तारीखें ये थी
यूपी बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी को शुरू हुई थी और 3 मार्च तक चली थी. बारहवीं के एग्जाम 4 मार्च को खत्म हुई थे. यूपी बोर्ड क्लास 10 और 12 के फाइनल एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किए गए थे. पहली शिफ्ट की टाइमिंग थी सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट की टाइमिंग थी दोपहर में 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक की. यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड परीक्षाएं प्रदेश के 75 जिलों में विभिन्न एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की गई थी.
इतने स्टूडेंट्स ने दिया है एग्जाम
इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में करीब 58 लाख छात्रों ने दसवीं और बारहवीं में रजिस्ट्रेशन करवाया है. इस विषय में डिटेल में जानकारी पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और इस बारे में कोई भी लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए केवल यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: UPSC Prelims 2023 परीक्षा की तैयारी ऐसे करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI