UP Board 10th, 12th Result 2023 Soon: यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के छात्रों को नतीजे जारी होने का बेसब्री से इंतजार है. परीक्षा खत्म हुए एक महीने का समय हो चुका है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉपी जांचने का काम भी पूरा हो गया है. ऐसे में अब रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. ताजा जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे इस महीने के अंत तक यानी अप्रैल महीने के आखिरी तक रिलीज हो सकते हैं. दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 3 और 4 मार्च को खत्म हो गई थी. कुछ दिन पहले इवैल्युएशन भी पूरा हो चुका है. इस लिहाज से रिजल्ट जल्द ही जारी हो जाने चाहिए.


क्या है ताजा अपडेट


यूपी बोर्ड के इंटर के जिन छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं छूटी थी वे 5 और 6 अप्रैल 2023 के दिन आयोजित की जाएंगी. इसके बाद कुछ समय रिजल्ट के प्रोसेस में लगेगा. इसे देखते हुए भी ये कहा जा सकता है कि रिजल्ट 27-28 अप्रैल के आसपास आ सकता है. ऐसा हुआ तो बोर्ड खुद अपना रिकॉर्ड तोड़ेगा और पिछले दस साल में जो नहीं हुआ वो होगा यानी अप्रैल महीने में रिजल्ट की घोषणा.


फेक न्यूज पर न करें भरोसा


इस बीच कुछ शरारती तत्व छात्रों की भावनाओं का फायदा उठाते हुए गलत खबरें यानी अफवाहें फैला रहे हैं. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर ये खबर जमकर उछाली गई थी कि यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे आज यानी 5 अप्रैल 2023 के दिन जारी हो सकते हैं. जबकि ये सरासर गलत खबर है, नतीजे आज जारी नहीं होंगे. बोर्ड रिजल्ट रिलीज करने से पहले इसकी सूचना देता है. अभी तक बोर्ड की तरफ से कोई भी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.


रिलीज होने के बाद यहां करें चेक


जारी होने के बाद रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स इन वेबसाइट्स पर जा सकते हैं – upmsp.edu और upresults.nic.in. यूपी बोर्ड परीक्षाओं में इस साल भी बहुत बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया है. इस साल 58 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है. अगर अलग-अलग बात करें तो यूपी बोर्ड दसवीं में इस बार 31,16,487 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया. जबकि बारहवीं में 27,69,258 छात्रों ने एग्जाम में हिस्सा लिया. अब इन सभी को रिजल्ट की प्रतीक्षा है.


यह भी पढ़ें: कब तक जारी होंगे CBSE बोर्ड के नतीजे, जानें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI