UP Board Result 2023 Live: बड़ी ख़बर! इस दिन आ जाएगा 10वीं व 12वीं का रिजल्ट, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट
UP Board 10th-12th Result 2023: बड़ी संख्या में छात्रों को यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट रिलीज होने का इंतजार है. इस बारे में क्या अपडेट है, नतीजे कब तक जारी हो सकते हैं? जानते हैं.
यूपी बोर्ड की तरफ से अप्रैल के तीसरे सप्ताह में 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
- स्टेप 1: सबसे पहले छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: फिर छात्र यूपी बोर्ड 12वीं-10वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर यहां दर्ज करें.
- स्टेप 4: अब छात्र का यूपी बोर्ड 12वीं-10वीं रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- स्टेप 5: फिर रिजल्ट को छात्र डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 6: आखिरी में छात्र रिजल्ट का कम से कम एक प्रिंट निकाल लें.
यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट रिलीज होने के बाद उसे चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को डेट ऑफ बर्थ और रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए अपना एडमिट कार्ड निकालकर रख लें.
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - upresults.nic.in या results.upmsp.edu.in पर जाएं. यहां होमपेज पर यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 क्लास 10 या 12 के लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करने पर एक नया पेज खुलेगा. इस पर कैप्चा कोड और रोल नंबर डालें और सबमिट कर दें. इतना करते ही रिजल्ट दिखाई देगा.
यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजों की घोषणा अप्रैल महीने के तीसरे या आखिरी हफ्ते में की जा सकती है. कॉपियां जांचने का काम पूरा हो चुका है अब आगे की प्रक्रिया चल रही है. ये भी जल्द ही पूरी हो जाएगी.
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 जारी होने के पहले रिजल्ट रिलीज की तारीख घोषित की जा सकती है. एग्जाम पास करने के लिए कैंडिडेट्स को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे.
बैकग्राउंड
UP Board 10th -12th Result 2023 Update: उत्तर प्रदेश बोर्ड दसवीं और बारहवीं की न केवल परीक्षा खत्म हुए बहुत समय हो चुका है बल्कि कॉपी मूल्यांकन का काम भी 31 मार्च के दिन खत्म हो गया था. अब बोर्ड के रिजल्ट रिलीज करने की बारी है. यूपीएमएसपी ने इस बाबत तैयारियां कर ली हैं और जल्द ही नतीजे जारी किए जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट इसी महीने के अंत तक घोषित किया जाएगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद दोनों क्लासेस यानी दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट एक ही दिन भी घोषित कर सकता है. हालांकि रिजल्ट जारी होने के पहले रिजल्ट रिलीज की तारीख जारी की जाएगी. इससे स्टूडेंट्स जान जाएंगे कि नतीजे कब तक आएंगे.
तीन करोड़ से ज्यादा कॉपियां हुई हैं चेक
इस बार यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की मिलाकर करीब 3 करोड़ कॉपियां जांची गई हैं. इस काम में बड़ी संख्या में शिक्षक लगे थे. हाई स्कूल के लिए 89,698 और इंटर के लिए 54,235 शिक्षकों की ड्यूटी कॉपी जांचने के काम में लगी थी. कुल मिलाकर 1,43,933 परीक्षकों ने दोनों कक्षाओं की कॉपियां जांची हैं. अगर उत्तर पुस्तिकाओं की बात करें तो हाईस्कूल की 1.86 करोड़ और इंटर की 1.33 करोड़ कॉपियों को जांचा गया है. अब इन छात्रों को रिजल्ट की प्रतीक्षा है.
पहले हो सकती है रिजल्ट रिलीज की घोषणा
यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं परीक्षा के नतीजे कब तक आएंगे इस बारे में बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर अभी कोई सूचना नहीं दी है. ये भी माना जा रहा है कि रिजल्ट जारी होने के पहले इस संबंध में सूचना प्रकाशित की जाएगी. यानी पहले कंफर्म होगा कि नतीजे किस दिन और कितने बजे आ रहे हैं. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए वे समय-समय पर यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता ये है – upmsp.edu.in. यहां से आपको लेटेस्ट अपडेट्स भी पता चलते रहेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -