UP Board 10th 12th Result 2023 Live Updates: 10वीं और 12वीं के नतीजे इस दिन होंगे जारी, क्या इस बार बनेगा जल्दी रिजल्ट रिलीज होने का रिकॉर्ड? पढ़ें अपडेट

UP Board 10th, 12th Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों के संबंध में आए बड़े अपडेट के बाद ये संभावना बन रही है कि इस बार बोर्ड जल्दी रिजल्ट रिलीज करने का रिकॉर्ड तोड़ सकता है.

ABP Live Last Updated: 12 Apr 2023 04:11 PM
UP Board Result 2023 Live Updates: जल्द आएगा रिजल्ट

कल आई अपडेट के अनुसार यूपी बोर्ड इसी माह के तीसरे हफ्ते में बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी कर देगा.

UP Board Result 2023 Live Updates: क्या एक ही दिन जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट?

यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे इसी महीने के तीसरे हफ्ते तक जारी हो सकते हैं. रिजल्ट रिलीज की तारीख के विषय में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. ये सवाल भी छात्रों के मन में उठ रहा है कि क्या इस बार भी 10वीं और 12वीं दोनों क्लास के नतीजे एक ही दिन रिलीज किए जाएंगे. ऐसा होने की संभावना है. 

UP Board Result 2023 Live Updates: फर्जी फोन कॉल और मैसेज से बचें

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023 को लेकर कई बार फर्जी खबरें सर्कुलेट होने लगती हैं तो कई बार नंबर बढ़वाने के फोन छात्रों के पास पहुंच जाते हैं. बोर्ड ने छात्रों से ऐसे फर्जी फोन कॉल्स और झूठी खबरों से बचकर रहने की अपील की है. 

UP Board Result 2023 Live Updates: रिलीज होने के बाद यहां चेक करें नतीजे

यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं का परिणाम 2023 रिलीज होने के बाद इन दोनों वेबसाइट्स पर चेक किया जा सकता है -



  • results.upmsp.edu.in

  • upresults.nic.in 

UP Board 10th 12th Result 2023 Live Updates: तीन करोड़ से ज्यादा कॉपियां हुई हैं चेक

यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे समय से घोषित करने के लिए टीचर्स ने बिना अवकाश लिए यहां तक कि रविवार के दिन भी काम किया. 3 करोड़ से ज्यादा कॉपियों का मूल्यांकन इस साल किया गया है. 

UP Board Result 2023 Live: कॉपी चेक होने के तीन हफ्तों के अंदर जारी होंगे नतीजे

यूपी बोर्ड इस साल कई रिकॉर्ड बना रहा है. तीस साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब बिना किसी अवरोध यानी नकल या पेपर लीक के परीक्षा सामान्य रूप से संपन्न हुई है. वहीं अप्रैल महीने के तीसरे हफ्ते में रिजल्ट आने का ये भी मतलब की कॉपी जांचने के तीन हफ्तों के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. 

UP Board Result 2023 Live: टूट सकता है कई सालों का रिकॉर्ड

यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे अप्रैल महीने के तीसरे हफ्ते में जारी होने की बात सामने आयी है. अगर ऐसा होता है तो दस साल का रिकॉर्ड टूट सकता है. यूपी बोर्ड ने काफी सालों से इतनी जल्दी रिजल्ट रिलीज नहीं किया. 

बैकग्राउंड

UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2023 Soon: उत्तर प्रदेश बोर्ड रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इसके मुताबिक यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे अप्रैल महीने के तीसरे हफ्ते में जारी किए जाएंगे. यानी कुछ ही दिनों में छात्र यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इस साल 58 लाख के करीब छात्रों ने यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दी है. इन सभी को बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है, जो जल्द ही पूरा होगा. जारी होने के बाद नतीजे यूपी बोर्ड की इन दोनों वेबसाइट्स पर चेक किए जा सकते हैं – upmsp.edu.in और upresults.nic.in.


क्या टूटेगा रिकॉर्ड


यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 की तारीख साफ होने के बाद ये सवाल उठ रहा है कि क्या इस बार जल्दी रिजल्ट रिलीज होने का रिकॉर्ड टूटने वाला है. अगर अप्रैल के तीसरे हफ्ते में नतीजे जारी होते हैं तो पिछले दस साल में ऐसा पहली बार होगा जब रिजल्ट इतनी जल्दी जारी कर दिया जाएगा. इस बार कॉपियों का मूल्यांकन भी रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है.


इतने सालों में पहली बार नहीं आयी कोई बाधा


अगर रिजल्ट जल्दी रिलीज होता है तो एक नया रिकॉर्ड बनेगा लेकिन एक और मील का पत्थर बोर्ड ने इस बार पहले ही पार कर लिया है. इस साल बिना किसी नकल, पेपर लीक या ऐसे ही किसी मामले के सामने आए परीक्षाएं बढ़िया तरीके से और सामान्य रूप से आयोजित की गईं. ऐसा पिछले तीस साल में पहली बार हुआ है जब यूपी बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के समय किसी प्रकार की कोई समस्या न आयी हो.


पहले हो सकती है दिन और समय की घोषणा


अभी इतना साफ हो गया है कि यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे अप्रैल महीने के तीसरे हफ्ते तक जारी हो सकते हैं लेकिन सटीक तारीख और समय की घोषणा अभी बाकी है. ऐसा अनुमान है कि बोर्ड जल्द ही सटीक दिन और समय की घोषणा भी करेगा. इससे छात्रों को पता चल जाएगा कि अप्रैल महीने के तीसरे हफ्ते की किस तारीख को नतीजे प्रकाशित किए जाएंगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.