UP Board Result 2023: इस दिन जारी हो सकता है यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, जानिए कैसे करेंगे सबसे पहले चेक
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद उसे ऐसे चेक कर सकते हैं. सबसे पहले रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाना होगा.
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कई लाख छात्र छात्राएं कर रही हैं. हालांकि, अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में जारी कर सकता है. आपको बता दें हाल ही में बिहार बोर्ड का भी रिजल्ट जारी किया गया था और ये भी मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में जारी किया गया था. चलिए आपको बताते हैं रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे चेक करना है.
कैसे करना है रिजल्ट चेक
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद उसे ऐसे चेक कर सकते हैं. यहां से आप स्टेप बाय स्टेप तरीका फॉलो कर सकते हैं. सबसे पहले रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं. इसके बाद होमपेज पर जाकर उस लिंक पर क्लिक करें जहां यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट नाम का लिंक दिया हो. फिर जिस क्लास के नतीजे आपको देखने हैं उसके लिंक पर जाएं और क्लिक करें. ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर अपने डिटेल्स भरें जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, कैप्चा कोड आदि. डिटेल डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई पड़ जाएगा.
अगर वेबसाइट क्रैश हो जाए तो क्या करें
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस बार लाखों कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया है. ऐसे में जब बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स वेबसाइट पर लॉगिन करते हैं तो वेबसाइट के क्रैश होने की संभावना बन जाती है. अगर आप भी इस समस्या से जूझें तो परेशान न हों, बल्कि कुछ देर रुक जाएं और उसके बाद कोशिश करें. ट्रैफिक कम होने के बाद वेबसाइट खुद ब खुद खुल जाएगी. इसके अलावा आप SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: BSF Recruitment 2023: बीएसएफ में निकली बंपर भर्ती...10वीं पास ऐसे कर सकेंगे आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI