UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे. वे छात्र जिन्होंने इस साल 10वीं और 12वीं परीक्षा दी है, वे रिलीज होने के बाद रिजल्ट यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकेंगे. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – upmsp.edu.in. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट अगले हफ्ते रिलीज किया जा सकता है. इस प्रकार यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के 58 लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार बस खत्म होने वाला है.


क्या इस तारीख पर आएगा रिजल्ट?


मीडिया में जिस तारीख की चर्चा है, वह है 27 अप्रैल 2023. इस दिन रिजल्ट रिलीज होने की संभावना जतायी जा रही है. हालांकि बोर्ड ने इस बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है लेकिन इस सूचना का खंडन भी नहीं किया है.


इस मुद्दे पर दूसरी अहम बात ये भी है कि रिजल्ट जारी होने के पहले उसकी तारीख और समय की जानकारी बोर्ड द्वारा दी जाएगी. इस प्रकार जल्द ही साफ हो जाएगा कि रिजल्ट 27 अप्रैल को आएंगे कि नहीं.


वेबसाइट पर रखें नजर


छात्रों से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. यहीं से उन्हें लेटेस्ट जानकारी मिलेगी. इस मौके का फायदा उठाकर बहुत से शरारती तत्व सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाते रहते हैं. किसी प्रकार की फर्जी सूचना के फेर में न फंसे और केवल विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी पर ही भरोसा करें. ये भी जान लें कि बोर्ड खुद ही रिजल्ट रिलीज की पक्की तारीख की घोषणा करने के बाद नतीजे जारी करेगा. इसलिए फर्जी सूचनाओं को तवज्जो न दें.


इस बार बन सकता है रिकॉर्ड


अगर यूपी बोर्ड रिजल्ट 27 अप्रैल या अप्रैल महीने में रिलीज हो जाता है तो ये अपने आप में रिकॉर्ड होगा. पिछले कई सालों से नतीजे इतनी जल्दी कभी जारी नहीं हुए. लास्ट ईयर भी रिजल्ट जून महीने में घोषित हुआ था. इस बार यूपी बोर्ड की कॉपी चेकिंग का काम भी जल्दी पूरा हुआ है और उसी हिसाब से बाकी तैयारियां होने के बाद रिजल्ट भी जल्दी रिलीज होने की पूरी संभावना है. 


यह भी पढ़ें: BARC में 4 हजार से ज्यादा पद पर निकली वैकेंसी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI