UP Board Result 2025 Official Guidelines: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) की तरफ से 10वीं और 12वीं के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म करते हुए मूल्यांकन कार्य की तारीखें घोषित कर दी हैं. बोर्ड की तरफ से परीक्षकों को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं और सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं, ताकि कॉपियों की जांच में कोई गड़बड़ी न हो.


बोर्ड की मानें तो इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेगा. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षक कॉपियों की जांच करेंगे. बोर्ड ने यह भी सुनिश्चित किया है कि सभी परीक्षकों को समय रहते नियुक्ति पत्र और पहचान-पत्र मिल जाएं, ताकि प्रक्रिया में कोई रुकावट न आए.


बोर्ड ने जारी किए सख्त दिशा-निर्देश, सुरक्षा में कोई चूक नहीं  


इस बार सुरक्षा को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है. प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र के प्रवेश द्वार पर विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है. कोई भी अनधिकृत व्यक्ति मूल्यांकन कक्ष में प्रवेश नहीं कर पाएगा. साथ ही साथ मूल्यांकन के दौरान फोटोग्राफी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. उत्तर पुस्तिकाओं के रिकॉर्ड को सही तरीके से बोर्ड तक भेजना आवश्यक किया गया है, जिससे किसी भी प्रकार की गलती न हो.


यह भी पढ़ें: DU Admission 2025-26: दिल्ली यूनिवर्सिटी का UG इंफर्मेशन बुलेटिन लॉन्च, किए गए दो बड़े बदलाव, एडमिशन लेने से पहले जान लीजिए नए नियम


पारदर्शिता के लिए बोर्ड ने अपनाई हाई-सिक्योरिटी रणनीति


इतना ही नहीं मूल्यांकन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कुल उत्तर पुस्तिकाओं में से पांच प्रतिशत का दोबारा मूल्यांकन भी किया जाएगा. खाली शीट्स को भी विशेष रूप से जांचा जाएगा ताकि किसी गलती की संभावना न रहे. कोड नंबर के आधार पर कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी और उत्तर पुस्तिकाओं को पूरी गोपनीयता के साथ संभाला जाएगा. बोर्ड की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर रिजल्ट जारी करने की तारीख नहीं बताई गई है, लेकिन माना जा रहा है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो सकते हैं.


यह भी पढ़ें: स्टार्टअप शुरू करने की कर रहे हैं प्लानिंग तो आपके लिए है खुशखबरी, सरकारी लाई है आपके लिए 10 फ्री कोर्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI