UP Board Inter Topper Interview 2020: यूपी बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट 2020 जारी किया जा चुका है. इस बार यह एक संयोग ही है कि एक ही स्कूल के छात्र और छात्रा ने इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा को टॉप किया. यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर्स दोनों श्रीराम इंटर कॉलेज बड़ौत, बागपत के स्टूडेंट्स हैं. जहां अनुराग मलिक ने इंटरमीडिएट में 97 फीसदी मार्क्स लेकर टॉप किया तो वहीं हाईस्कूल में रिया जैन ने 96.67 फीसदी मार्क्स लेकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया.


12वीं के टॉपर अनुराग मलिक का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू


अनुराग ने बातचीत में कहा कि मैंने पूरा मन लगाकर और मेहनत से पढाई की थी. मेरी इस सफलता में मेरे टीचर्स के साथ ही साथ परिवार के लोगों का योगदान रहा है. अनुराग मलिक ने इस सफलता के बाद भगवान को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरे साथ-साथ मेरे परिवार ने भी मेहनत की है. परिवार ने मेरी पढ़ाई के दौरान मेरा बहुत ध्यान रखा. हमें कब क्या पढ़ना है इसका पूरा टाइम टेबल बनाया. मम्मी कभी कोई काम करने नहीं देती थी. वह केवल पढ़ाई करने के लिए कहती थी.


UP Board Result 2020 : बरेली में हाईस्‍कूल में मोहित और इंटरमीडिएट में अनुराग ने किया टॉप, जानिए स्टडी प्लान


कितने घंटे पढ़ाई करते थे अनुराग


पढ़ाई के घंटे के बारे में अनुराग मलिक ने बताया कि वे आमतौर पर 15 से 16 घंटे की पढ़ाई करते थे. उसके आगे उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान वे 18 घंटे तक पढ़ाई की.


पारिवारिक परिचय


टॉपर अनुराग मलिक के पिता का नाम प्रमोद मलिक है. ये बड़ौत में ही रहते हैं. अनुराग के पिता प्रमोद मलिक पेशे से एक विजनेसमैन हैं. इनकी बड़ौत में ही इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है.


आगे चलकर क्या बनना चाहते हैं अनुराग


ट्यूशन और कोचिंग के बारे में अनुराग ने बताया कि उन्होंने बिना ट्यूशन के ही टॉप किया है. उन्होंने सभी विषयों को एक समान पढ़ा है. अनुराग ने कहा कि वे आगे चलकर IAS बनना चाहते हैं.


12वीं परीक्षा के अन्य टॉपर्स


इंटरमीडिएट में अनुराग मलिक को जहाँ पहला स्थान मिला है वहीं एसपी इंटर कॉलेज, शिकरो प्रयागराज की प्रांजल सिंह ने 96 फीसदी अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. तीसरे स्थान पर उत्कर्ष शुक्ला हैं. वह श्रीगोपाल इंटर कॉलेज औरैया के स्टूडेंट्स हैं. उत्कर्ष शुक्ला ने 94.80 फीसदी मार्क्स हासिल किये हैं.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI