UP Board Results 2020: डिजिलॉकर से ऐसे डाउनलोड करें UPMSP डिजिटल मार्कशीट 2020
उत्तर प्रदेश बोर्ड का क्लास 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 27 जून को घोषित हुआ था. आइए जानते हैं डिजिलॉकर से कैसे कर सकते हैं यूपीएमएमसपी की डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड.
UPMSP Digital Marksheet 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कुछ दिनों पहले यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट डिक्लेयर किया था. रिजल्ट डिक्लेयर होने के कुछ दिनों बाद यानी 01 जुलाई से मार्कशीट उपलब्ध होने की बात कही गयी थी. डिप्टी चीफ मिनिस्टर दिनेश शर्मा ने एक प्रेस काफ्रेंस में यह कहा था. एक बार यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की डिजिटल मार्कशीट ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएं, उसके बाद उन्हें डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो किया जा सकता है.
ऐसे करें डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड –
डिजिलॉकर से यूपीएमएसपी की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को अपनाएं.
- मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले डिजिलॉकर की ऑफिशियल वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं.
- अगर डिजिलॉकर पर आपका एकाउंट नहीं है तो पहले अपना एकाउंट बनाएं. इसके लिए आधारकार्ड जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपने पास रखें.
- अगर पहले से आपका एकाउंट डिजिलॉकर पर है तो या तो अपने मोबाइल नंबर या फिर सिक्योरिटी पिन से लॉगइन करें.
- एक बार रजिस्टर करने के बाद अपने डिजिलॉकर एकाउंट में लॉगइन करें.
- अगर आपको 12वीं का मार्कशीट चाहिए तो HSC Marksheet नाम के कॉलम पर जाएं और अगर आपको 10वीं की मार्कशीट डाउनलोड करनी है तो SSC Marksheet वाले कॉलम पर जाएं.
- इस नयी विंडो पर यूपी स्टेट बोर्ड ऑफ हाईस्कूल एंड इंटरमीडिएट का सेलेक्शन करें.
- इतना करते ही आप एक नयी विंडो पर पहुंच जाएंगे, यहां अपना रोल नंबर डालें और ड्रॉप डाउन मेन्यू से वह साल सेलेक्ट करें, जिसमें आपने यूपी बोर्ड की परीक्षा पास की है.
- इतना करते ही आपकी मार्कशीट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी. वहां से अपनी मार्कशीट को डाउनलोड कर लें. इसके बाद आपकी मार्कशीट आपके डिजिलॉकर एकाउंट में हमेशा के लिए सेव और सुरक्षित हो जाएगी.
यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि मार्कशीट एक बार बोर्ड द्वारा अथॉरिटीज़ को हैंडओवर करने के बाद ही पायी जा सकती हैं. फिलहाल डिजीलॉकर पर यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की केवल 2013 से 2017 तक की मार्कशीट शो हो रही हैं. 2020 की डिजिटल मार्कशीट जल्द ही बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध करायी जाएंगी. उसके बाद ही इन्हें डाउनलोड किया जा सकता है. पहले 12वीं के स्टूडेंट्स को मार्कशीट उपलब्ध करायी जाएंगी क्योंकि उन्हें हायर क्लास में एडमीशन लेना होता है.
KBC: 'कंपास' का प्रयोग किस चीज़ को जानने के लिए किया जाता है, इस प्रश्न का उत्तर क्या आप जानते हैं? Sarkari Naukri LIVE Updates: रेलवे, आर्मी समेत इन सरकारी विभागों में निकली भर्तियां, जानिए डिटेल्सEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI