UP Board 10th, 12th Result 2023: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के नतीजों को लेकर सोशल मीडिया पर झूठी खबर फैलायी जा रही है. इसमें दावा किया गया है कि यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे 5 अप्रैल के दिन जारी किए जाएंगे. बेसिक एजुकेशन विभाग, उत्तर प्रदेश ने साफ किया है कि ये खबर सरासर गलत है और छात्र ऐसी किसी भी सूचना पर यकीन न करें. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने साफ किया है कि ये फेक न्यूज है जो छात्रों को बरगलाने के उद्देश्य से फैलायी जा रही है. सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से फैल रही है.


होगी सख्त कार्यवाही


बोर्ड ने साफ किया है कि इस फेक नोटिस पर जो सिग्नेचर किए गए हैं, वे भी फर्जी हैं. छात्र ऐसी किसी भी गलत खबर को सच न मानें और केवल यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलने वाली सूचनाओं पर ही यकीन करें. बोर्ड ने ये भी कहा कि जो लोग ऐसी झूठी खबरें फैला रहे हैं उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.



अभी पूरा हुआ है कॉपी जांचने का काम


बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट रिलीज होने की तारीख और समय के बारे में किसी प्रकार की सूचना नहीं दी है. वायरल हो रहा मैसेज फर्जी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी हाल ही में कॉपी जांचने का काम पूरा हुआ है. इसके बाद भी कई चरणों में प्रक्रिया पूरी करनी होती है जिसके बाद नतीजे प्रकाशित होते हैं. इस काम में समय लगता है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल महीने के दूसरे या तीसरे हफ्ते तक रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं. हालांकि इस बार में अभी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है.


इतने छात्रों को है रिजल्ट की प्रतीक्षा


यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं में इस बार 53 लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया है. अब इन सभी को बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है. जारी होने के बाद नतीजे यूपीएमएसपी की ऑफिशयिल वेबसाइट upmsp.edu.in से चेक किए जा सकेंगे. इसके लिए कैंडिडेट को अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी.


यह भी पढ़ें: ग्रेजुएशन पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI