UP Board Exam 2021: इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा-2021 में शामिल होने जा रहे 10वीं और 12वीं कक्षा के सभी छात्र-छात्राओं को बोर्ड एग्जाम देने से पहले प्री बोर्ड एग्जाम देना होगा. यूपी बोर्ड में प्री बोर्ड एग्जाम कराने का यह पहला प्रयोग होने जा रहा है. इससे पहले प्री बोर्ड एग्जाम का कोई प्रावधान नहीं था. दरअसल प्री बोर्ड एग्जाम कराने का मूल मकसद बोर्ड एग्जाम से पहले 10वीं और 12वीं कक्षा के सभी छात्र-छात्राओं के बोर्ड एग्जाम हेतु की गयी तैयारियों का जायजा लेना है.


प्री बोर्ड एग्जाम कराने के संबंध में बोर्ड सचिव ने अपने जारी किए गए एकेडमिक कैलेंडर में यह एग्जाम फरवरी के तीसरे या चौथे हफ्ते में कराने के निर्देश दिए हैं. लेकिन यह प्री बोर्ड एग्जाम ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा या ऑनलाइन मोड में किया जाएगा इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. उस दौरान कोरोना महामारी से पैदा हुए हालातों को देखते हुए ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड का फैसला किया जाएगा.  




प्री बोर्ड एग्जाम आयोजित कराने के संबंध में यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकान्त शुक्ल ने जानकारी प्रदान किया है कि विभिन्न क्लासों में शिक्षण कार्य 31 जनवरी 2021 तक ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड से पूरा किया जाएगा. शिक्षण कार्य पूरा होने के बाद फरवरी के तीसरे या चौथे सप्ताह में प्री बोर्ड एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि बोर्ड एग्जाम  से पहले इस तरह की परीक्षा का आयोजन कुछ स्कूल अपने स्तर से करवाते थे. परीक्षा के बाद अगर जरूरत पड़ती थी तो स्कूल एक्स्ट्रा क्लास आयोजित करके छात्रों की तैयारी पूरी करवा देते थे.


बोर्ड सचिव हर हफ्ते करेंगे ऑनलाइन पढ़ाई की समीक्षा- कोरोना काल में चल रही ऑनलाइन पढ़ाई की समीक्षा हर हफ्ते यूपी बोर्ड सचिव करेंगे. इसके साथ ही साथ वर्चुअल स्कूल एवं ई-ज्ञान गंगा के माध्यम से हर जनपद में चल रही पठन-पाठन की साप्ताहिक रिपोर्ट सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक से प्राप्त करना और उसके पर्यवेक्षण सहित छात्रों के मूल्यांकन के लिए क्वेश्चन बैंक तैयार करना, छात्रों का मूल्यांकन करना और छात्रों के लिए पाठ्य-पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी भी बोर्ड सचिव को प्रदान की गयी है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI