UP Budget 2023, Education Sector: योगी सरकार के बजट के पिटारे से शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ी घोषणाएं की गई हैं. उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नई यूनिवर्सिटीज खोलने से लेकर ग्राम स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी बनाने तक कई बड़ें प्रस्तावों पर आने वाले समय में काम होगा. यूपी बजट 2023 में शिक्षा के लिए जो बड़ी बातें कही गई हैं उनमें से मुख्य है कि 150 करोड़ की लागत से यहां तीन नए विश्वविद्यालय बनाए जाएंगे. सरकार ने तीन नए विश्वविद्यालय बनाने के लिए डेढ़ सौ करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया है.


कौन से होंगे तीन नए विश्वविद्यालय


उत्तर प्रदेश के बजट में सरकार ने तीन नए विश्वविद्यालय प्रस्तावित किए हैं जिनके लिए कुछ इस तरह का बजट तय किया गया है. विंध्याचल धाम मंडल में मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपये, देवीपाटन मंडल में मां पाटेश्वरी देवी राज विश्विवद्यालय की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपये और मुरादाबाद मंडल में राज विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 50 करोड़ रुपये. यानी तीनों विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए समान बजट तय किया गया है.


डिजिटल लाइब्रेरी के लिए 300 करोड़ रुपये


इसके साथ ही गांव के बच्चों को किताबें आसानी से उपलब्ध हो जाएं इसके लिए डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत की जाएगी. ग्राम पंचायत और वॉर्ड लेवल पर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना के लिए भी 300 करोड़ रुपये की बड़ी राशि की व्यवस्था की गई है. इस प्रकार शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए इस बार यूपी सरकार के बजट में से काफी हिस्सा एजुकेशन सेक्टर पर खर्च करने की योजना बनाई गई है.


मुफ्त टैबलेट के लिए इतने करोड़ की व्यवस्था


स्टेट फाइनेंस मिनिस्टर सुरेश खन्ना ने बजट के प्रेजेंटेशन के दौरान बताया कि स्टूडेंट्स को टेबलेट और स्मार्टफोन मुफ्त में वितरित करने के लिए 36,00 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इस बार के बजट में तीन मुख्य मुद्दों को कवर किया गया है जिसमें हेल्थ सेक्टर, इंफ्रास्ट्रक्चर और एजुकेशन शामिल है. फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट स्वामी विवेकानंद यूथ इम्पावरमेंट स्कीम के तहत बांटे जाएंगे.


यह भी पढ़ें: इतने पढ़े हैं मुकेश अंबानी के तीनों समधी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI