UP RO ARO Exam 2023 Cancelled By CM Yogi: यूपी पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा कैंसिल होने के एक हफ्ते के अंदर यूपी में एक और परीक्षा रद्द कर दी गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी ने अब यूपी आरओ/एआरओ परीक्षा कैंसिल कर दी है. दरअसल परीक्षा के आयोजन के बाद से ही लगातार पेपर लीक की खबरें आ रही थी और बार-बार कैंडिडेट्स इसे रद्द करने की मांग कर रहे थे. अंतत: सीएम ने इस पर फैसला सुना दिया है और यूपी आरओ/एआरओ परीक्षा कैंसिल कर दी है.
कब होगा एग्जाम
परीक्षा कैंसिल होने के साथ ही 6 महीने के अंदर फिर से एग्जाम आयोजित कराने की बात कही गई है. जल्द ही इस बारे में आधिकारिक सूचना प्रेषित की जाएगी. पेपर के कुछ सवाल सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे थे, ये मुद्दा रिव्यू मीटिंग के दौरान डिस्कस किया गया. ऐसा होने के बाद गवर्नमेंट ने पब्लिक से डिमांड की थी कि वे पेपर लीक होने या इससे संबंधित साक्ष्य पेश करें.
कमीशन ने पेश की रिपोर्ट
इसके बाद गवर्नमेंट के सामने साक्ष्य रखे गए और यूपीपीएससी ने भी अपनी रिपोर्ट पेश की, जिसके बाद सीएम ने परीक्षा कैंसिल करने के आदेश जारी किए. उन्होंने ये भी कहा कि एसटीएफ यानी स्पेशल टास्क फोर्स इस मामले की जांच करेगी और ऐसे कार्यों में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. पेपर लीक में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्य कार्यवाही की जाएगी.
इतने कैंडिडेट्स ने किया था अप्लाई
बता दें कि यूपी आरओ/एआरओ प्री परीक्षा का आयोजन राज्य के 58 जिलों में 2387 केंद्रों में किया गया था. ये भर्ती 411 पद के लिए थी जिनमें 334 पद रिव्यू ऑफिसर के और 77 पद असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के हैं. इस रिक्रूटमेंट के लिए 10,69,725 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था. 24 फरवरी को यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा रद्द हुई थी और अब यूपी आरओ, एआरओ परीक्षा रद्द कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: बिना कोचिंग के अर्तिका शुक्ला ने ऐसे पास की यूपीएससी परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI