UP Colleges To Recruit 2016 Associate Professors: उत्तर प्रदेश के विभिन्न डिग्री कॉलेजेस में सहायर प्रोफेसरों की भर्ती के लिए जोरों से काम चल रहा है. ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही इस रिक्रूटमेंट के लिए नोटिफिकेशन रिलीज किया जाएगा. उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश यहां के 241 गैर सरकारी कॉलेजों में एसोसिएट प्रोफेसर्स के 2016 पदों पर भर्ती के लिए जल्द विज्ञापन जारी करेगा. कमीशन की तरफ से इस भर्ती प्रक्रिया को आयोजित करने के लिए एजेंसी का सेलेक्शन भी शुरू कर दिया गया है. इस काम के लिए 24 दिसंबर तक प्रवेश पाने वाली एजेंसिया अप्लाई कर सकती हैं.


इन महीनों में जारी हो सकता है विज्ञापन


एसोसिएट प्रोफेसर्स के इन पदों के लिए विज्ञापन संभवतः दिसंबर महीने के आखिरी या जनवरी महीने की शुरुआत में रिलीज होगा. पहले रिक्रूटमेंट ड्राइव कंडक्ट कराने के लिए एजेंसी का चुनाव होगा उसके बाद इन महीनों में विज्ञापन निकाला जाएगा. कैंडिडेट ताजा अपडेट्स पर निगाह रखें.


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 803 जनरल कैटेगरी, 184 ईडब्ल्यूएस कैटेगरी, 571 ओबीसी और 441 एससी कैटेगरी के पद भरे जाएंगे. विभिन्न विभागों के गैर-सरकारी कॉलेजों में भर्ती की जाएगी. सब्जेक्ट के मुताबिक भर्ती का पूरा डिटेल कमीशन के पास है.


इन विषयों के लिए होगी भर्ती


यूपी के 241 विभिन्न कॉलेजेस में 2016 सहायक प्रोफेसर पदों पर इन विषयों के लिए भर्ती की जाएगी. अर्थशास्त्र, इतिहास, अंग्रेजी, गणित, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, वाणिज्य, कानून, शिक्षा, भौतिकी, गृह विज्ञान, हिंदी, संस्कृत, प्राणीशास्त्र, भूगोल, मनोविज्ञान, संगीत गायन, सैन्य विज्ञान, बागवानी, पशुपालन और दूध, भूमि संरक्षण, वनस्पति विज्ञान, फसल विज्ञान, समाजशास्त्र, बी.एड., कृषि अभियांत्रिकी, जैव-रसायन, कृषि विस्तार, कृषि वनस्पति विज्ञान, पादप रोग विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, रसायन विज्ञान, कृषि अर्थशास्त्र, कृषि और पादप प्रजनन, प्राचीन इतिहास, उर्दू, सांख्यिकी, संगीत सितारे , संगीत तबला, कृषि सांख्यिकी, चित्रकला, भूविज्ञान, एशियाई संस्कृति, पशुपालन और डेयरी.


IAS Success Story: हिंदी मीडियम में पढ़े और साधारण बैकग्राउंड के बृजेश ने इस स्ट्रेटजी के साथ पास की UPSC परीक्षा

RPSC Assistant Professor 2020: 918 पदों के लिए फिर खुला रजिस्ट्रेशन लिंक, rpsc.rajasthan.gov.in पर करें अप्लाई

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI