UPCATET 2020: प्रदेश के चार राज्य कृषि विश्वविद्यालयों में कृषि व कृषि सम्बंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. इस प्रक्रिया के तहत कृषि पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली यूपीकैटेट परीक्षा के लिए अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन 31 मार्च 2020 तक भेज सकते हैं. इस वर्ष यूपी संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा 2020 को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर की ओर से आयोजित किया जा रहा है. इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क एक अप्रैल 2020 तक जमा कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा 2020: महत्वपूर्ण तिथियाँ

उम्मीदवार यूपी संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा 2020 के आवेदन फॉर्म में 2 से 6 अप्रैल 2020 तक संशोधन कर सकते हैं. जबकि  परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक 1 मई 2020 को सक्रिय हो जायेगा. आवेदनकर्ता अपने एडमिट कार्ड 1 मई 2020 से ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगें. स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए यूपीकैटेट परीक्षा 14 मई 2020 को, पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 15 मई 2020 को और पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए यूपी संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा  16 मई 2020 को आयोजित की जाएगी.

कुल सीटों का विवरण

प्रदेश के चारों कृषि विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए कुल 1708 सीटें निर्धारित की गई हैं. कृषि में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज में कुल 434 सीटें, सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ में कुल 464 सीटें, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर में कुल 510 सीटें, तथा बाना कृषि विश्वविद्यालय बांदा में कुल 300 सीटें हैं.

आयु सीमा: 31 दिसंबर 2020 को

  1. बी.वी.एससी. & ए.एच. पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 17 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए. एससी/एसटी/ ओबीसी के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी.

  2. शेष स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 16 वर्ष और अधिकतम उम्र 22 वर्ष होनी चाहिए. एससी/एसटी/ ओबीसी के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी.

  3. परास्नातक के लिए कोई आयु सीमा नहीं है.


ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें 

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI