UP Corona Virus Guidelines: यूपी के 8वीं तक के सभी सरकारी स्कूल 31 मार्च तक हुए बंद, बिना परीक्षा के ही स्टूडेंट्स किये जायेंगे प्रमोट
UP Corona Virus Guidelines: प्रदेश में बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर यूपी सरकार ने प्रदेश के 8वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 31 मार्च 2021 तक के लिए बंद कर दिया है.
![UP Corona Virus Guidelines: यूपी के 8वीं तक के सभी सरकारी स्कूल 31 मार्च तक हुए बंद, बिना परीक्षा के ही स्टूडेंट्स किये जायेंगे प्रमोट UP Corona Virus Guidelines- All Government schools up to 8th of UP closed till March 31 now students will be promoted in the next class UP Corona Virus Guidelines: यूपी के 8वीं तक के सभी सरकारी स्कूल 31 मार्च तक हुए बंद, बिना परीक्षा के ही स्टूडेंट्स किये जायेंगे प्रमोट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/08232248/UP-Board.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Corona Virus Guidelines: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के कक्षा-1 से लेकर कक्षा-8 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को आगामी 31 मार्च 2021 तक के लिए बंद कर दिया है. आपको यहीं यह भी बताते चलें कि इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक किया था. इस बैठक में फैसला किया गया कि प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 24 मार्च-2021 से 31 मार्च-2021 तक होली का अवकाश रहेगा. लेकिन इन स्कूलों के अलावा बाकी बचे ऐसे शिक्षण संस्थान जहां पर कोई परीक्षा आयोजित नहीं हो रही है उन शिक्षण संस्थानों में होली का अवकाश 25 मार्च से लेकर 31 मार्च तक किया गया है. लेकिन ऐसे शिक्षण संस्थान जहां पर परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं उन शिक्षण संस्थानों में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए परीक्षाएं पूरी कराई जा सकती हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)